उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव के तहत अखिलेश यादव मंगलवार 24 जनवरी से प्रचार अभियान पर निकल चुके हैं। जिसके तहत अखिलेश यादव सूबे के सुल्तानपुर जिले पहुंचे थे, जहाँ उन्होंने प्रचार अभियान के तहत इसौली में जनसभा को संबोधित किया। गौरतलब है कि, यूपी विधानसभा चुनाव का पहला चरण 11 फरवरी से शुरू हो रहा है।

मुआवजे के रूप में हमने सबसे ज्यादा रकम दी:

  • अखिलेश यादव ने आगे कहा कि, उनकी सरकार ने मुआवजे के बदले सबसे ज्यादा रकम देने का काम किया है।
  • उन्होंने आगे कहा कि, विधायक निधि के पैसे का इस्तेमाल मदद के लिए किया जाये, इसकी भी व्यवस्था करेंगे।
  • अखिलेश यादव ने आगे कहा कि, दोबारा सरकार में आये तो जिला अस्पतालों को सबसे अधिक सुविधा देंगे।

पुलिस हेल्पलाइन को बेहतर बनाया:

  • अखिलेश यादव ने आगे कहा कि, समाजवादियों ने पुलिस हेल्पलाइन नंबर को बेहतर बना दिया है।
  • इसी में उन्होंने आगे जोड़ा कि, ताकि आपकी शिकायतें जल्दी सुनी जा सकें।
  • उन्होंने ये भी बताया कि, हेल्पलाइन नंबर पर दुर्व्यवहार किया जाता था।
  • अखिलेश ने आगे कहा कि, सपा सरकार ने जनता के लिए कई योजनायें शुरू की।

ये भी पढ़ें: गरीब और किसान की भलाई के लिए हमने हमेशा काम किया- अखिलेश यादव

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें