यूजीसी नेट की परीक्षा भारत में कल करवाई गयी.ये एग्जाम नब्बे शहरों के 1421 सेंटर पर हुआ.7.94 लाख लोगों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया था.सेंट्रल बोर्ड ऑफ़ सेकेंडरी एजुकेशन द्वारा इस परीक्षा के आंकडें आज बताये गए.
4500 लोगों ने योगा का विषय चुना
- 7.94 लाख लोगों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया था .
- परीक्षार्थी तीन पेपरों में शामिल हुए थे.जहाँ पेपर -1 सामान्य ज्ञान का था.
- पेपर-2 और पेपर -3 चुनने की परीक्षार्थियों को आजादी थी.
- पहली बार योगा विषय को इस परीक्षा में लाया गया था.
- इस विषय को 4500 परीक्षार्थियों द्वारा चुना गया.
- प्रश्न पत्र को ब्रेल लिपि में भी छापा गया था.
- जिससे शारीरिक अक्षम परीक्षार्थियों को आसानी हो सके.
- दिव्यांग छात्रों को पेपर -1 में अतिरिक्त 25 मिनट का समय दिया गया था.
- जबकि पेपर-3 में पचास मिनट का अतिरिक्त समय दिया गया.
परीक्षा में डिजिटल स्कोरिंग
- केन्द्रीय और नावोदय विद्यालय द्वारा आयोजित परीक्षाओं में डिजिटल स्कोरिंग होगी.
- ओएमआर शीट्स की जांच के लिए कुल 400 सेंटरों का घटन किया गया है.
- ओएमआर शीट्स को चेक करके तुरंत सीबीएसई द्वारा सील किया जा रहा है.
- परीक्षा में किसी प्रकार की नकल को अंजाम ना दिया जाए.
- इसके लिए हर सेंटर पर एक टीम का गठन किया गया था.
- किसी भी राज्य से ऐसी कोई बात सामने नहीं आई है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें