उत्तर प्रदेश में अगले महीने आगामी विधानसभा चुनाव 2017 का मतदान होना है. ऐसे में सभी जिलों में चुनाव की तैयारी के लिए पुख्ता इंतज़ाम किये जा रहे हैं.यही नही प्रदेश भर में नामांकन प्रक्रिया भी तेज़ी से चल रही है .लेकिन इस नामांकन में भी प्रत्याशियों के अलग अलग रंग देखने को मिल रहे हैं . बता दें कि आज शाहजहांपुर में एक प्रत्याशी अर्थी पर लेटकर नामांकन करने पहुँच गया. किशन वैधराज नाम के इस प्रत्याशी ने निर्दलीय चुनाव लड़ने के लिए नामांकन दाखिल किया है.

कफन के कपङो से निकल कर किया नामांकन

  • उत्तर प्रदेश में आगामी चुनाव के चलते सभी प्रत्याशी नामांकन स्थल पर पहुंचकर नामांकन करने में लगे हुए हैं.
  • ऐसे में प्रत्याशियों के अलग अलग रंग भी देखने को मिल रहे हैं.
  • अभी तक आपने प्रत्याशियों को नामांकन कराने जाते हुए लग्जरी गाड़ियों मे देखते होगे तो कोई बाईक पर या फिर भैंस पर जाते हुए देखा होगा.
  • लेकिन आज शाहजहांपुर में एक ऐसे प्रत्याशी भी देखने को मिला जो अर्थी पर लेटकर अपना नामांकन कराने पहुंचा.
  • हालांकि सुरक्षा कारणों का चलते खिरनीबाग चौराहे पर लगे बैरिकेडिंग के पास तैनात पुलिस ने प्रत्याशी को अर्थी से उतार दिया.
  • जिसके बाद कफ़न से निकल कर ये प्रत्याशी किशन वैधराज अपने पैरों पर चल कर नामांकन कक्ष तक पहुंचा.

kishan vaidhraj

  • गौरतलब हो कि ये प्रत्याशी लोकसभा का चुनाव लङ चुके है .
  • उस वक्त भी नामांकन कराने वैधराज किशन भैंस पर बैठ कर गए थे.
  • प्रत्याशी वैधराज किशन की माने तो वह अर्थी पर लेटकर इसलिए नामांकन कराने आए हैं क्योंकि इस वक्त जितने भी नेता है उनके जमीर मर चुके हैं.
  • मरने वालो पर वह राजनीति करते हैं उन नेताओ के दिलो से प्यार मर चुका है.
  • इसलिए वह अर्थी पर लेटकर नामांकन कराने आए हैं.

ये भी पढ़ें :राजपाल यादव के भाई राजेश यादव ने आज शाहजहांपुर में किया नामांकन !

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें