[nextpage title=”padmashree” ]
गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर 89 पद्म पुरस्कारों की घोषणा की गई, इस सूची में सात पद्म विभूषण, सात पद्म भूषण और 75 पद्मश्री शामिल हैं. भारतीय राष्ट्रपति मार्च या अप्रैल के आसपास राष्ट्रपति भवन में होने वाले समारोह में यह पुरस्कार प्रदान करते हैं. इस बार पद्म श्री यानी चौथे सर्वोच्च नागरिक सम्मान के लिए आठ खिलाड़ियों को चयनित किया गया है. बता दें कि इस बार किसी भी खिलाड़ी को पद्म भूषण या पद्म विभूषण के लिए नहीं चुना गया है.
अगले पन्नों में देखे किन खिलाड़ियों को नवाज़ा जायेगा देश को चौथे सर्वोच्च नागरिक सम्मान से-
[/nextpage]
[nextpage title=”padmashree” ]
क्रिकेट कप्तान विराट कोहली-
- विराट कोहली ने हाल ही में भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तानी संभाली है.
- कप्तानी कोहली विराट की अगुवाई में टीम इंडिया क्रिकेट के क्षेत्र में कई रिकॉर्ड बनाते जा रही है.
[/nextpage]
[nextpage title=”padmashree” ]
महिला पहलवान साक्षी मलिक-
- साक्षी मलिक ने रियो ओलंपिक 2016 में महिलाओं की 58 किग्रा में कुश्ती में कांस्य पदक जीताकर भारत का नाम रोशन किया.
[/nextpage]
[nextpage title=”padmashree” ]
जिमनास्ट दीपा करमाकर-
- दीपा करमाकर ओलंपिक में प्रतिभाग करने वाली पहली भारतीय जिमनास्ट हैं.
- 2016 रियो ओलंपिक में भाग लेकर दीपा करमाकर पिछले 52 वर्षों में ऐसा करने वाली प्रथम भारतीय, पुरुष अथवा महिला जिमनास्ट हैं.
[/nextpage]
[nextpage title=”padmashree” ]
हॉकी गोलकीपर पीआर श्रीजेश-
- पीआर श्रीजेश ओलंपिक क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाली भारतीय हाकी टीम के कप्तान थे.
[/nextpage]
[nextpage title=”padmashree” ]
पैरालंपिक के स्वर्ण विजेता मरियप्पन थान्गावेलु-
- पैरा ओलंपिक 2016 में मरियप्पन थान्गावेलु ने T 42 पुरुष वर्ग में ऊंची कूद में स्वर्ण पदक जीत कर इतिहास रच दिया है.
- दिव्यांग खिलाड़ी मरियप्पन थान्गावेलु की उम्र 21 वर्ष है.
[/nextpage]
[nextpage title=”padmashree” ]
रजत विजेता दीपा मलिक-
- पैरा ओलंपिक 2016 में दीपा मलिक ने शाटपुट एफ 53 वर्ग में रजत पदक जीता था.
[/nextpage]
[nextpage title=”padmashree” ]
डिस्कस थ्रोअर विकास गौड़ा-
- विकास गौड़ा ने राष्ट्रमंडल और एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीता था.
[/nextpage]
[nextpage title=”padmashree” ]
ब्लाइंड क्रिकेटर शेखर नायक-
[/nextpage]