महाराष्ट्र में इस साल होने वाले बीएमसी चुनावों के मद्देनज़र शिवसेना ने एक ऐलान किया है. जिसके तहत अब बीजेपी-शिवसेना का गठबंधन टूट गया है. जिसके बाद अब एनसीपी नेता शरद पवार ने बीजेपी को समर्थन देने के संकेत दिए हैं.
गठबंधन टूटने पर हो रहा है दर्द :
- शरद पवार ने आगामी बीएमसी चुनावों के लिए अपनी मंशा साफ़ कर दी है.
- जिसके तहत कहा है कि अगर बीएसमी चुनाव के बाद राज्य में बीजेपी-शिवसेना की सरकार पर खतरा मंडराता है,
- तो बीजेपी सरकार को बचाने के लिए अगर मदद मांगी जाती है तो वे इसके बारे में सोचेंगे.
- इस बाबत उन्होंने कहा कि बीजेपी-शिवसेना इतने साल साथ थे, परंतु अब गठबंधन टूटने पर दर्द हो रहा है.
- आपको बता दें कि बीते काफी समय से शिवसेना बीजेपी से काफी नाराज़ दिख रही है.
- जिसके बाद अब शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के अनुसार महाराष्ट्र में अब चुनाव साथ नहीं लड़ेंगे.
- उन्होंने यह भी कहा कि पार्टी ने गठबंधन में रहकर 25 साल बरबाद कर दिए हैं,
- हालांकि उद्धव ने राज्य व केंद्र में मौजूदा गठबंधन पर अभी कुछ नहीं बोला है.
सीटों को लेकर हुआ था विवाद :
- खबर है कि बीजेपी से रिश्ते ख़त्म करने के लिए वजह बना सीटों का बंटवारा.
- बीजेपी का इस चुनाव में 50-50 फॉर्मुले के तहत आधी सीटें मांगना शिवसेना को नागवार गुजरा है.
- इसे उद्धव ठाकरे ने बिना हैसियत रखा प्रस्ताव करार देते हुए शिवसेना का अपमान करार दिया था.
- ग़ौरतलब है कि एशिया की सबसे अमीर महानगर पालिका की लड़ाई में शिवसेना ने बीजेपी को गत चुनाव के मुकाबले 5 सीटें कम देने का ऑफर दिया था.
- जिसके बाद अब खबर है कि दोनों पार्टियों के रिश्तों में खट्टास आ गयी है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें