जम्मू-कश्मीर के गुरेज़ सेक्टर व सोनमर्ग में बीते दो दिनों में हिमस्खलन की घटना सामने आई है. जिसमे सेना के 51 RR पोस्ट व 115 यूनिट पोस्ट इसकी चपेट में आ गयी थी. जिसके बाद यहाँ तैनात जवान बर्फ के नीचे दब गए थे. हालाँकि मामला शांत होने के साथ ही सेना द्वारा सर्च ऑपरेशन कराया गया था. जिसमे अब शहीदों की संख्या बढ़कर 15 हो गयी है. जिनके नाम अब सेना द्वारा जारी किये गए हैं. बता दें कि इस प्राकृतिक आपदा में दिल्ली के निवासी मेजर आमिर सागर भी शहीद हो गये हैं.
सेना ने सोनमर्ग और गुरेज में शहीद हुए 15 सैनिकों के नाम जारी किये। @adgpi @NorthernComd_IA #IndianArmy pic.twitter.com/xahZbF5K7K
— UttarPradesh . Org (@WeUttarPradesh) January 27, 2017
चार खोये जवानों के शव निकाले गए :
- जम्मू-कश्मीर के गुरेज़-सोनमर्ग सेक्टर में बीते दिनों हादसा हुआ था.
- बता दें कि यहाँ हो रही बर्फ़बारी के बीच हिमस्खलन हो गया था.
- जिसके बाद यहाँ तैनात जवान इसकी चपेट में आ गए थे.
- बता दें कि यहाँ 51 RR-115 यूनिट के जवान तैनात थे, जो इस प्रकृतिक आपदा के शिकार हो गए थे.
- जिसके बाद सेना द्वारा सर्च ऑपरेशन चलाया गया.
- जहाँ अब मरने वाले जवानों की संख्या बढ़कर 15 हो गयी है.
- सेना द्वारा सभी जवानों के शव निकाल लिए गए हैं.
- इस आपदा में करीब 6 जवान सही सलामत बचकर बाहर आ गए हैं.
- इस घटना में घायल हुए जवानों को सेना द्वारा पूरा उपचार दिया जा रहा है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें