चुनाव की आहट के साथ ही असलहों का कारोबार भी चमकने लगा है. बता दें कि आज आगरा की थाना हरीपर्वत पुलिस ने मुखबिर की सुचना पर छापा मारकर अवैध तमंचो के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
विधान सभा के चुनाव के दौरान होनी थी इन तमंचों की सप्लाई
- अगले महीने उत्तर प्रदेश में आगामी विधान सभा चुनाव होने हैं.
- ऐसे में आगामी चुनाव के आते ही असलहों का कारोबार भी चमकने लगा है.
- हालांकि आगामी चुनाव के चलते पुलिस लगातार चेकिंग और छापे मारी का काम कर रही है.
- जिसमे अभी तक पुलिस को बड़ी सफलता भी हाथ लगी है.
- ताज़ा मामला आगरा का है जहाँ थाना हरीपर्वत पुलिस ने मुखबिर की सुचना पर छापा मारकर अवैध तमंचो के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.
- ये आरोपी जनपद मथुरा के गोवेर्धन का रहने वाला विजय खाती है.
- आरोपी विजय खाती के कब्जे से हरीपर्वत पुलिस ने 20 तमंचे 2 अधबने तमंचे और शस्त्र बनाने के उपकरण भी बरामद किये है.
- पुलिस टीम ने बताया कि आरोपी विजय खाती जनपद मथुरा के हटिया गाव में अवैध शस्त्र बनाने का कारखाना संचालित करता है.
- वही से हरयाणा राजस्थान और आगरा मंडल में शस्त्रो की सप्लाई करता है.
- इन तमंचो की सप्लाई भी आगरा में विधान सभा के चुनावो में होनी थी.
- बता दें कि हरीपर्वत पुलिस ने बीती रात रेलवे माल गोदाम फ्रीगंज के पास से आरोपी को गिरफ्तार किया है.
ये भी पढ़ें :भदोही में बेकाबू कार ने बुजुर्ग को मारी टक्कर, मौत!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें