राजधानी के गोसाईगंज के शिवलर गांव की नहर के पास गेहूं के खेत में गुरुवार की सुबह गुडिय़न-2 कैसरगंज बहराइच निवासी संदीप (22) का शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सूचना पाकर पहुंची गोसाईंगंज पुलिस ने शव का पंचनामा करके फॉरेंसिक टीम को बुलाया जांच के बाद शव का पंचनामा करके पोस्टमार्टम को भेज दिया। मृतक के शारीर पर चोट के निशान थे।

यह है पूरा घटनाक्रम

  • जानकारी के मुताबिक मृतक संदीप गोसाईगंज के मंगहुआं गांव निवासी रामसरन वर्मा के घर में पिछले 20 दिनों से रहकर मजदूरी करता था।
  • वह बुधवार की शाम रामसरन की बाइक लेकर मोबाइल ठीक करवाने के लिए गोसाईंगंज बाजार के लिए निकला था।
  • बुधवार की सुबह शिवलर गांव के पास नहर पटरी पर खड़ी बाइक व गेहूं के खेत में खून से लथपथ उसका शव मिला।
  • उसको लाठी डण्डो से पीट-पीट कर मौर के घाट उतारा गया।
  • सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस व फॉरेंसिक टीम ने जांच कर भाई पवन की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर विष्णु व चंद्रकेत (राम सरन के बेटे) की तलाश में जुट गई है।
  • घटना स्थल पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण प्रताप गोपेन्द्र ने बताया की युवक की हत्या लाठी-डण्डों से पीट-पीट कर किए जाने का अनुमान है।
  • जांच टीम व पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्यवाई की जायेगी।

घटना स्थल पर मिली शराब व कंडोम तथा बाइक

  • सुरेन्द्र की हत्या जहां की गई वहीँ घटना स्थल पर पुलिस को सुबह शराब की बोतल व गिलास के साथ कंडोम के पैक मिले।
  • उसके शरीर पर चोट के निशान भी थे।
  • इसके साथ ही राम सरन की बाइक खेत के पास नहर पटरी पर खड़ी मिली।
  • मृतक सुरेन्द्र मंगहुआं गांव में राम सरन के घर पर 6 हज़ार रूपए मासिक की नौकरी करता था।
  • वह पिछले 20 दिनों से यही था।
  • भाई पवन का आरोप है की राम सरन के बेटे चंद्रकेत व विष्णु ने उसके भाई की हत्या पैसों को लेकर की है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें