उत्तर प्रदेश में अगले महीने आगामी विधानसभा चुनाव 2017का मतदान होना है.आगामी चुनाव के चलते प्रदेश के सभी जिलों में आदर्श आचार संहिता लागू है. ऐसे में जिला प्रशासन और पुलिस विभाग भी आगामी चुनाव और आचार संहिता उल्लंघन को रोकने के लिए काफी सख्ती बरत रहा है. इसी के चलते पुलिस द्वारा सभी जिलों में छापामारी और चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में आज उत्तर प्रदेश के हाथरस के थाना कोतवाली पुलिस और उड़नदस्ता टीम ने चेकिंग के दौरान 274 घंटे व 59 बोरा मोती पकड़े है. इसी के साथ हाथरस पुलिस ने तीन व्यक्तियों को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस पकडे गए तीनो व्यक्तियों से पूछ ताछ में जुटी .
ये है पूरा मामला
- आगामी चुनाव के चलते प्रदेश भर में आअदर्श आचा संहित लागू है.
- ऐसे में आगामी चुनाव को भय मुक्त वातावरण में करने तथा आचार संहिता के उल्लंघन को रोकने के लिए जिला प्रशासन एवं पुलिस विभाग काफी सख्त कदम उठा रहा है’
- इसी के चलते प्रदेश के सभी जिलों में पुलिस द्वारा लगातार सतत चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है.
- इसी क्रम में आज यूपी हाथरस में उड़नदस्ता और हसायन थाना कोतवाली पुलिस कि संयुक्त टीम द्वारा सिकन्द्रारा राऊ मार्ग पर पी के कॉलेज के पास वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था.
- चेकिंग के दौरान उन्हें एक पिकअप लोडर गाड़ी आती हुई दिखाई दी.
- एस आई जय कुमार ने गाड़ी को रुकने के लिये इशारा किया.
- लेकिन गाड़ी चालक गाड़ी को रोकने के बजाय उसे लेकर भागने लगा.
- जिसके बाद पुलिस और उड़नदस्ता कि संयुक्त टीम ने बड़े ही फ़िल्मी अंदाज़ में गाड़ी का पीछा किया.
- करीब चार पांच किलो मीटर दूरी पर जाकर ये टीम इस पिकअप लोडर गाड़ी को पकड़ने में कामयाब हुई.
- गाड़ी कि तलाशी के दौरान पुलिस को दो बोरों से मन्दिरो से चोरी किये पीतल के 274 घंटे,एवम् 59 बोरो के अंदर से मोती मिले.
- इस दौरान पुलिस ने तीन व्यक्तियों को भी गिरफ्तार किया.
- गाड़ी के कागज़ मौके पर ना दिखा पाने के बाद गाड़ी को भी सिज़ कर दिया गया.
- एस ओ नरेंद्र पाल सिंह ने बताया कि इन पर आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत कार्यवाही कि जायेगी.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें