बीजेपी में टिकट की दावेदारी को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीजेपी के कार्यकर्ता लगातार अपनी ही पार्टी के नेताओं के खिलाफ ही खड़े होते नज़र आ रहे है। अब पार्टी कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिए नारेबाजी करते हुए उनका पुतला फंकू पार्टी के खिलाफ अपने बगावती सुर और भी तेज कर दिए हैं।
टिकट को लेकर अमित शाह के खिलाफ प्रदर्शन
- बीजेपी ने चंदौली सीट पर बाहरी को टिकट दिया है।
- इससे बीजेपी कार्यकर्ताओं में काफी रोष है।
- चंदौली सीट से बीजेपी ने शारदा प्रसाद को टिकट दिया है।
- इसके बाद बीजेपी की चंदौली इकाई के नेता और कार्यकर्ता काफी गुस्से में है।
- कार्यकर्ता पार्टी के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए, अमित शाह का पुतला फूंका।
- कार्यकर्ता शारदा प्रसाद को टिकट चंदौली सीट से हटाने की मांग कर रहे है।
- उनका कहना है कि इस चुनाव में पार्टी बाहरियों को ज्यादा महत्व दिया जा रहा है।
- पार्टी कार्यकर्ताओं ने धमकी दी है कि अगर बीजेपी इस सीट पर उम्मीदवार नहीं बदलती,
- तो चंदौली इकाई यूपी चुनाव में बीजेपी का बहिष्कार करेगी।
शारदा प्रसाद के बारे में
- शारदा प्रसाद को पांच महीने पहले ही बीजेपी में इंट्री मिली है।
- इससे पहले वह बसपा के साथ थे।
- बसपा में शारदा प्रसाद को दर्जा प्राप्त मंत्री पद पर थे।
- बीजेपी में शामिल होने के बाद पार्टी ने उन्हें चकिया विधान सभा से टिकट दिया है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें