मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी रविवार को एक संयुक्त प्रेस कॉन्फेंस करेंगे। इस प्रेस कॉन्फेंस के बाद अखिलेश और राहुल गांधी एक संयुक्त रोड शो भी करेंगे। हालांकि इस रोड शो का रूट अभी तय नहीं हुआ है।
गठबंधन के बाद पहली बार एक मंच पर अखिलेश-राहुल
- सपा-कांग्रेस के गठबंधन के बाद अखिलेश यादव और राहुल गांधी पहली बार एक मंच पर सामने होंगे।
- इस प्रेस कॉन्फेंस के जरिये दोनों पार्टियां यूपी चुनाव में एक साथ होने का सबूत देंगे।
सीटों पर हो सकता है फैसला
- इस कॉन्फेंस के बाद अखिलेश यादव और राहुल गांधी में बैठक भी हो सकती है।
- इस बैठक में अमेठी और रायबरेली की सीटों को लेकर गहन चर्चा होगी।
- बता दें कि सपा ने कांग्रेस के गढ़ माने जाने वाले अमेठी और रायबरेली में कई सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित कर दिये है।
- इससे गठबंधन को लेकर विवाद खड़ा होता नज़र आने लगा था,
- अब इस बैठक में सीटों को लेकर भी अंतिम फैसला लिया जाएगा।
रोड शो में दिखेगी एक एकजुटता
- जानकारी के अनुसार अखिलेश और राहुल लखनऊ में संयुक्त रोड शो भी कर सकते हैं।
- इस रोड शो के जरिये दोनों नेता प्रदेश की जनता के सामने पार्टियों के यूपी चुनाव में एकजुट होने का संदेश देंगे।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें