भारत में कई बार ऐसे मामले सामने आये हैं जिसने शिक्षा शासन प्रबन्धन पर सवाल खड़े कर दिया है.देश में व्याप्त उच्च शिक्षा और डिग्रियों पर आये दिन कई मामले तूल पकड़ रहे हैं.इस बार मामला बिहार का है.
बिहार विश्वविद्यालय का घोटाला
- प्रारम्भिक जांच में पाया गया है घोटाले में किंगपिन भी शामिल हैं.
- मामला ये है की डिस्टेंस एजुकेशन कोर्स में तीन हजार शोध कर्ताओं को दाखिला मिला था.
- नियमों को ताख पर कर पीएचडी और एमफिल की पढ़ाई इस कोर्स से करवा रही थी
- मामला बिहार विश्वविद्यालय का है.मुज्जफरपुर में स्थित है कॉलेज.
- दाखिला करते वक़्त करोड़ों की वसूली भी की गयी है.
- इस तरह मामला गैरकानूनी तरीके से दाखिले के अलावा
- रुपयों में घपला का भी है.मामले की जांच जारी है.
बिहार विश्वविद्यालय के अधिकारी से पूछताछ
- बिहार विश्वविद्यालय के ललन सिंह इस कोलेज में अधिकारी के तौर पर तैनात हैं.
- इस मामले में लल्लन सिंह को शक के दायरे में देखा जा रहा है.
- इससे पहले भी वो लंगट सिंह कॉलेज के बीसीए विभाग में इन आरोपों से घिरा पाया गया था.
- जिसके बाद उसपर जांच बैठाई गयी थी.
- लल्लन सिंह को पद से बर्खास्त कर दिया गया है.
- हालांकि कॉलेज प्रशासन उसका बचाव करता नजर आ रहा है.
- इस मामले से साफ़ नजर आ रहा है की किस तरह से बच्चों के भविष्य
- के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है.पैसों के लालच में लोग कुछ भी कर रहे हैं.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें