कोंग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पंजाब दौरे पार हैं.आज उन्होंने जलालाबाद में एक जन रैली को संबोधित किया.इस रैली के बाद राहुल गाँधी बुद्लाधा और धुरी में चुनावी संबोधन करेंगें.राहुल लुधियाना स्थित व्यापारियों से भी मुलाक़ात करेंगें.

पंजाब के विकास मुद्दों पर की बात

  • आज जलालाबाद में एक जन रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने
  • पंजाब में व्याप्त विकास के अहम बिन्दुओं पर प्रकाश डाला.
  • कल राहुल गाँधी ने मझीठा में एक रैली को संबोधित किया था.
  • 27  जनवरी को राहुल गांधी मझीठा में चुनाव प्रचार करने पहुंचे थे
  • कांग्रेस प्रत्याशी सुखजिंदर राज सिंह के पक्ष में काफी बातें बोली थी.

राहुल गाँधी के जलालाबाद संबोधन की मुख्य बातें –

  • राहुल गांधी ने पंजाब में विकास के मुद्दे पर जोर दिया.
  • उन्होंने बोला कांग्रेस पंजाब की जनता से झूठे वादे नहीं कर सकता है.
  • नोटबंदी पार राहुल गांधी ने फिर तीखा वार किया.
  • उन्होंने बोला नोटबंदी के दौरान एक भी अमीर आदमी लाइन में खड़ा नहीं दिखा.
  • राहुल गांधी बोले मोदी सरकार आप से झूठे वाडव क्र रही है.
  • कांग्रेस की पार्टी लोगों की पार्टी है.
  • मध्यम और गरीब वर्ग के लोगों को कांग्रेस का हाथ हमेशा मिला है और मिलता रहेगा.
  • पंजाब में व्याप्त नशेबंदी के मुद्दे को कांग्रेस ने सर्वप्रथम उठाया.
  • जिसके बाद आम आदमी पार्टी ने इस पर जोर दिया.
  • कांग्रेस में विकास केवल कांग्रेस ही ला पाएगी.

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें