अमेठी में शनिवार को सपा सरकार में मंत्री गायत्री प्रजापति के खिलाफ उन्हीं के सामने मुर्दाबाद के नारे के नारे लगे। गायत्री प्रजापति के साथ ऐसा तब हुआ, जब उन्होंने जनता के सामने अपना आपा खो दिया।
अमेठी में गायत्री को दबंगई पड़ी भारी
- अमेठी के रामगंज बाजार में मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति की चुनावी सभा आयोजित थी।
- यहां जिला परिवर्तन समिति के सदस्यों भी मौजूद थे।
- जिन्होंने मंत्री से एक सवाल पूछ लिया।
- इस सवाल से मंत्री आग बबूला हो उठे उन्होंने ग्राम प्रधान व प्रतिनिधियों पर नेतागिरी का आरोप लगाया।
- इस पर प्रतिनिधियो समेत गुस्साई जनता ने मंत्री के मुंह पर ही मुर्दाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिए।
यह था मामला
- दरअसल 36 गांव के प्रधान और बीडीसी ने सुल्तानपुर में शामिल होने का मांगपत्र मंत्री गायत्री को सौंपा था,
- इसको लेकर इन प्रतिनिधियों ने मंत्री से सवाल किया कि सौपे गये माग पत्र को लेकर उन्होंने क्या कदम उठाया।
- इस पर गायत्री प्रजापति ने अपना आपा खो दिया और कहा जिसको जिला परिवर्तन करना हो वो यहाँ से चला जाये,
- गायत्री ने कहा कि आप लोग ज्यादा नेतागिरी कर रहे हो।
- इसके बाद मंत्री द्वारा इस तरह की बात से आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने गायत्री प्रजापति मुर्दाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिए।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें