प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार 29 जनवरी को देश की जनता से अपने मन की बात की। यह मन की बात कार्यक्रम का 28वां संस्करण था। मन की बात के 28वें संस्करण में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बोर्ड परीक्षाओं के तहत देश के छात्रों को संबोधित किया।
अधिकार के साथ कर्तव्य न भूलें:
- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को मन की बात के 28वें संस्करण को संबोधित किया।
- जिसमें उन्होंने बोर्ड परीक्षाओं के मद्देनजर देश के छात्रों को संबोधित किया।
- अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि, अधिकार के साथ-साथ कर्तव्य न भूलें।
- उन्होंने आगे कहा कि, कल बापू जी की पुण्यतिथि है।
- गौरतलब है कि, 30 जनवरी को ही महात्मा गाँधी को नाथूराम गोडसे द्वारा गोली मारी गयी थी।
- जिसके बाद से इस दिन को शहीद दिवस के रूप में मनाया जाता है।
सोशल मीडिया पर वीरों के पराक्रम की भी बात करें:
- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आगे कहा कि, युवा लोग सोशल मीडिया पर ज्यादा सक्रिय रखते हैं।
- ऐसे में पीएम मोदी ने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि, युवा सोशल मीडिया पर वीरों के पराक्रम भी बात करें।
- बोर्ड परीक्षाओं पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि, परीक्षा के दिनों में खुशनुमा माहौल होना चाहिए।
ये भी पढ़ें: मन की बात: 28वें संस्करण को संबोधित कर रहे हैं पीएम मोदी!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें