उत्तर प्रदेश में साथ चरणों में आगामी विधानसभा चुनाव का मतदान होना हैं. सात चरणों में होने वाले मतदान में प्रथम चरण का मतदान 11 फ़रवरी को किया जायेगा. इस के बाद 15 , 19 , 23 , 27 फरवरी और 4 ,8 मार्च को बाकी चरणों का मतदान किया जायेगा. ऐसे में प्रदेश भर में सभी राजनीतिक दलों के प्रत्याशी अपना अपना नामांकन करने तथा अपने क्षेत्रों में जाकर लोगों का विश्वास जीतने में लगे हुए हैं. लेकिन कुछ ऐसे भी प्रत्याशी हैं जो जनता का विश्वास जीतने की नही बल्कि उनको बेवक़ूफ़ बनाने और लूटने की बात कर रहे हैं.
आगरा प्रत्याशी ने दिया जनता को लूटने के बेतुका बयान
- यूपी में अगले महीने आगामी विधानसभा चुनाव का मतदान होना है.
- ऐसे में सभी दलों के प्रत्याशी जल्द से जल्द अपना अपना नामांकन पत्र दाखिल करने में लगे हुए हैं.
- यही नही सभी प्रत्याशी अपने अपने क्षेत्रों में जाकर अपना प्रचार और जनता का विश्वास जीतने के हर संभव प्रयास में जुटे हुए हैं.
- लेकिन कुछ ऐसे भी प्रत्याशी हैं जो जनता का विश्वास जीतने की नही बल्कि उनको लूटने की बात कर रहे हैं.
- जी हाँ आगरा के दक्षिण विधान सभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी गोपाल सिंह के कुछ ऐसे ही विचार हैं.
- गोपाल सिंह ने एक निजी टीवी चैनल से बात करते हुए बड़ा ही बेतुका बयान दिया है.
- निर्दलीय प्रत्याशी गोपाल सिंह का कहना है कि ‘मैं तुम्हे बेबकूफ बनाने आया हूँ.”
- “मैं विधायक बना तो जनता को लूटूँगा.”
- अब इस बयान को गोपाल सिंह की सत्यनिष्ठ कहा जाए या बेवकूफी ये अलग मुद्दा है.
- फिलहाल गोपाल सिंह के ऐसे बयान पर प्रशासन मोन है.
- ऐसे में गोपाल सिंह आगामी चुनाव के लिए जोर शोर से अपने चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं.
- एएनआई से बात करते हुए गोपाल सिंह
#WATCH: Independent candidate Agra South Gopal Chaudhary says 'my only reason for coming into politics is money, I'll fool people" pic.twitter.com/sYfPIdhiYC
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) January 27, 2017
ये भी पढ़ें :चुनावी डंडा: पुलिस ने बरामद की 330 लीटर कच्ची शराब, 13 लोग गिरफ्तार!