उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव 2017 के लिए सपा कांग्रेस ने गठबंधन करते हुए हाथ मिला लिया है. लेकिन इस गठबंधन के बाद यूपी के सियासी गलियारों में राजनीतिक माहौल गर्म होगया है. ऐसे में आज राजधानी लखनऊ में कांग्रेस राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी और सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने एक साथ प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित किया. इस दौरान राहुल गाँधी ने सपा-कांग्रेस गठबंधन की तुलना गंगा यमुना संगम से की थी. भाजपा राष्ट्रीय प्रवक्ता शहनवाज हुसैन ने राहुल की इस बात पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कांग्रेस और सपा का गठबंधन भ्रष्टाचार और अपराध का संगम है.

भाजपा के डर से अखिलेश और राहुल ने मिलाया हाथ- शहनवाज हुसैन

  • यूपी में अगले महीने आगामी चुनाव 2017 का मतदान होना है.
  • ऐसे में बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहनवाज हुसैन बीजेपी प्रत्याशी सिद्धार्थ नाथ के प्रचार को लेकर आज संगम नगरी इलाहाबाद पहुंचे.
  • इलाहाबाद में शहनवाज हुसैन ने सपा-कांग्रेस गठबधन पर जम क्र हमला बोला.
  • हुसैन ने कहा की भाजपा के डर से अखिलेश और राहुल ने हाथ मिलाया है.
  • गठबंधन पर कटाक्ष करते हुए शहनवाज ने कहा कि कांग्रेस और सपा का गठबंधन भ्रष्टाचार और अपराध का संगम है.
  • उन्होंने कहा कि 27 साल यूपी बेहाल का नारा देने वाले सपा से मिल गए.
  • जब की सपा ने प्रदेश को पांच साल लूटने का काम किया है.
  • शहनवाज ने कहा कि पांचों राज्यों में भाजपा बनायेगी सरकार
  • इसी दौरान भाजपा राष्ट्रीय सचिव सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा की भाजपा के घोषणा पत्र से सपा और बसपा मुरझाई हुई है.
  • जबकि भाजपा के घोषणा पत्र से गरीबों,किसानों, युवाओं और महिलाओं के चेहरे पर मुस्कान आई है
  • सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा की भाजपा के चुनावी घोषणा पत्र में हर वर्ग का ध्यान रखा गया है.
  • उन्होंने कहा भाजपा का घोषणा पत्र चुनावी लॉलीपॉप नहीं विकास है ऐजेण्डा,
  • विकास को लेकर भाजपा ने जनता से किया है महा गठबन्धन,
  • बता दें कि सिद्धार्थ नाथ इलाहाबाद शहर पश्चिमी सीट से हैं भाजपा प्रत्याशी.

ये भी पढ़ें: यहाँ पीएम मोदी का स्वच्छ भारत अभियान हुआ फेल!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें