उत्तर प्रदेश में साथ चरणों में आगामी विधानसभा चुनाव 2017 का मतदान होना हैं. सात चरणों में होने वाले मतदान में प्रथम चरण का मतदान 11 फ़रवरी को किया जायेगा. इस के बाद क्रमशः 15 , 19 , 23 , 27 फरवरी और 4 ,8 मार्च को बाकी चरणों का मतदान किया जायेगा. आगामी चुनाव को लेकर सभी प्रत्याशी अपने अपने क्षेत्रों में जाकर लोगों का भरोसा जीतने तथा अपना वोट बैंक मज़बूत करने में लगे हुए हैं. ऐसे में सीतापुर सेवता से सपा के प्रत्याशी झीन बाबू आज जनता के सामने वोट मांगते हुए रो दिए. झीन बाबू ने लोगों को चुनाव की तिथि याद दिलाये हुए कहा की मैं अपने लोगों के पास आया हूँ , अगर मेरे लिए आप के दिल में ज़रा सी भी जगह हो तो आने वाले 19 तारीख़ को ये बदला दे देना.

वीडियो में देखिये क्यों रोये झीन बाबू

https://www.youtube.com/watch?v=GSHr_lhJudo&feature=youtu.be

ये भी पढ़ें :चुनाव में खपाने के लिए स्मैक ला रहा राजकुमार, गिरफ्तार !

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें