देश में लगातार युवतियों पर हो रहे हमले इस बात की तरफ साफ़ इशारा करते हैं कि देश के क़ानून की  हालत कितनी बदतर है. इसी क्रम में अब पुणे की इंफोसिस कंपनी में काम करने वाली एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर युवती की गला रेतकर हत्या कर दी गे है. बताया जा रहा है कि उसके दफ्तर में ही उस युवती का गला घोंटा गया है.

गार्ड को किया गया गिरफ्तार :

  • यह मामला मला हिजेंवाड़ी इलाके में इंफोसिस के दफ्तर की नौवीं मंजिल का है.
  • जहां रसिला राजू नाम की 25 साल की सॉफ़्टवेयर इंजीनियर की हत्या कर दी गयी है.
  • पुलिस द्वारा पहले चरण की तफ्तीश में संदिग्ध माने जा रहे गार्ड को गिरफ्तार कर लिया है.
  • दरअसल, वह कई बार नौवीं मंजिल पर आता-जाता देखा गया था.
  • इसके अलावा घटना के बाद से ही वह फरार भी था.
  • जिसके बाद पुलिस गार्ड को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ कर रही है.
  • जिसके बाद मामला साफ हो सकेगा कि रसिला राजू की हत्या क्यों की गई है.
  • पुलिस के अनुसार आरोपी ने राजू की हत्या कंप्यूटर के तार से गला घोंट कर की है.
  • आपको बता दें कि हादसा शाम करीब 5 बजे का है,
  • जिसके क़रीब तीन घंटे बाद पुलिस के पास इससे जुड़ी कॉल आई.
  • पुलिस ने बताया कि कंपनी के मैनेजर ने राजू को कॉल किया था.
  • परंतु उसके द्वारा कॉल का जवाब ना मिलने पर मैनेजर ने गार्ड को वहां भेजा.
  • जहां गार्ड ने राजू को बेहोश पाया जिसके बाद गर्द वहां से फरार हो गया था.
  • आपको बता दें कि राजू केरल की रहनेवाली थीं.

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें