[nextpage title=”शारदा प्रताप ” ]
समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के गठबंधन के बाद समाजवादी पार्टी में भी बगावत दिखाई देने लगी है. टिकट ना मिलने से असंतुष्ट विधायक या तो दूसरे दल में शामिल हो रहे हैं या निर्दलीय चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं. रविवार को नारद राय के बसपा में शामिल होने के बाद सपा को 24 घंटे के अन्दर दूसरा झटका लगा जब एक और कैबिनेट मंत्री ने अखिलेश यादव से बगावत कर दी.
इस कैबिनेट मंत्री ने अखिलेश से की बगावत:
[/nextpage]
[nextpage title=”शारदा प्रताप ” ]
शारदा प्रताप शुक्ला हुए बागी:
- अखिलेश सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे शारदा प्रताप शुक्ला ने सपा से बगावत कर दी है.
- लखनऊ की सरोजनीनगर सीट से टिकट ना मिलने से नाराज शुक्ला ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला किया है.
- आज दोपहर 2:20 बजे शारदा प्रताप शुक्ला निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन दाखिल करेंगे.
- इसी सीट से भाजपा ने स्वाति सिंह को भी टिकट दिया है.
कौन हैं शारदा प्रताप शुक्ला:
दो बार के विधायक शारदा प्रताप शुक्ला लखनऊ की सरोजिनी नगर सीट से एमएलए हैं। अवैध निर्माण के कई मामले में ये आरोपी हैं जबकि इनके शॉपिंग कॉम्पलैक्स को गिराने का नोटिस भी लखनऊ विकास प्राधिकरण दे चूका था जिसे बाद में लखनऊ विकास प्राधिकरण ने अवैध मानते हुए गिरा भी दिया था. जातीय समीकरण को देखते हुए अखिलेश ने इन्हें कैबिनेट में जगह दी थी लेकिन अब टिकट ना मिलने से नाराज शुक्ला ने पार्टी से बगावत कर दी.
[/nextpage]