राजधानी के ट्रांसगोमती इलाके में पिछले दिनों से बंद घरों में ताबड़तोड़ चोरी की डेढ़ दर्जन से अधिक वारदातों को अंजाम देने वाले शातिर चोरों के गिरोह के 7 सदस्यों को सर्विलांस और गाजीपुर पुलिस टीम ने गिरफ्तार करने का दावा किया है। पुलिस का दावा है इन शातिर चोरों के पास से इंदिरानगर, गुडंबा और गाजीपुर इलाके में की गई चोरियों का भारी मात्रा में सामान बरामद हुआ है।
यह है पूरा मामला
- एएसपी ट्रांसगोमती दुर्गेश कुमार ने बताया कि पिछले दिनों हुई डेढ़ दर्जन से अधिक चोरी की वारदातों ने पुलिस की नींद उड़ा दी थी।
- इसके बाद इंदिरानगर, गुडंबा और गाजीपुर इलाके में मुकदमें दर्ज किये गए थे।
- घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए क्षेत्राधिकारी गाजीपुर दिनेश पुरी के निर्देशन में टीम गठित की गई।
- इस गिरोह को पकड़ने के लिए सर्विलांस की टीम लगाई गई।
- सर्विलांस के जरिये इस गिरोह के 7 सदस्यों को गिरफ्तार कर इनके पास से भारी मात्रा में चोरी का सामान बरामद किया गया है।
- इस गिरोह के दो सदस्य अभी वांछित हैं इनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगी हुई है।
- एएसपी ने बताया इन चोरों की धरपकड़ के बाद से क्षेत्र में चोरी की घटनाओं पर लगाम लग गई है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें