[nextpage title=”अखिलेश” ]
जसवंतनगर सीट से शिवपाल यादव ने आज नामांकन दाखिल किया. नामांकन दाखिल करने के साथ ही शिवपाल यादव ने नयी पार्टी बनाने की घोषणा कर दी. शिवपाल यादव ने कहा कि चुनाव के बाद वो नयी पार्टी बनायेंगे. शिवपाल यादव ने कहा कि जिस प्रकार से मुलायम सिंह यादव का अपमान किया गया, वो दुर्भाग्यपूर्ण था.
शिवपाल यादव के भाषण के कुछ देर बाद ही अलीगढ़ के छर्रा में अखिलेश यादव ने एक जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने इस दौरान शिवपाल यादव के नयी पार्टी बनाने के बयान पर जवाब भी दे दिया.
अखिलेश ने दिया शिवपाल को जवाब:
[/nextpage]
[nextpage title=”अखिलेश” ]
अलीगढ़ के छर्रा कस्बे में अखिलेश यादव ने एक जनसभा को संबोधित किया. आज अलीगढ़ में अखिलेश यादव की 3 रैलियों को संबोधित करने का कार्यक्रम है.
- अखिलेश यादव ने कहा कि कुछ लोग दूसरी पार्टी की साजिश में शामिल हैं.
- जनसभा के दौरान अखिलेश ने कहा कि इससे सच्चे समाजवादियों को परेशान होने की जरुरत नहीं है.
- चुनाव प्रचार के दौरान अलीगढ़ में उन्होंने कहा कि सपा-कांग्रेस गठबंधन के उम्मीदवार 300 सीटों पर विजयी होंगे.
- सपा सरकार के कामों को गिनाते हुए अखिलेश ने कहा कि सूबे में सरकार ने बहुत काम किया है.
- उन्होंने अपने घोषणापत्र में किये गए वादों को भी गिनाया.
- साथ ही ये कहा कि सपा सरकार सत्ता में दोबारा लौटी तो विकास कार्य में और तेजी लायी जाएगी.
[/nextpage]