देश भर में आज बड़े ही हर्षोल्लास के साथ बसंत पंचमी का त्यौहार मनाया जा रहा है.इसी क्रम में उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में भी आज बसंत पंचमी के इस पावन अवसर पर माँ सरस्वती की पूजा का भव्य आयोजन किया गया. बता दें कि हर साल किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में डॉक्टर्स ,नर्स और मेडिकोज सभी मिल कर बसंत पंचमी के दिन फूलों की रंगोली बनांते है. इसके बाद यहाँ माँ सरस्वती की पूजा की जाती है. ये पूजा करीब पांच से सात घंटे तक चलती है. इस पूजा में किसी भी धर्म या वर्ग के शामिल होने पर कोई प्रतिबन्ध नही है. माँ सरस्वती की इस पूजा में सभी वर्गों और धर्मों को लोगों आस्था और विश्वास के साथ शामिल होते हैं और प्रसाद ग्रहण करते हैं.
तस्वीरों में देखिये किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में बसंत पंचमी की तैयारी
[ultimate_gallery id=”51937″]
बसंत पंचमी के दिन इसलिए पहने जाते हैं पीला वस्त्र
- माघ शुक्ल पंचमी में बसंत पंचमी के दिन माँ सरस्वती की पूजा की जाती है.
- बसंत पंचमी के दिन पीले वस्त्र पहले जाते.
- कहा जाता है की भगवान् श्री कृष्ण ने सबसे पहले पीले वस्त्र धारण कर के माँ सरस्वती की पूजा की थी.
- जिसके बाद से लोग भगवान् श्री कृष्ण का अनुसरण करते हुए पीले वस्त्र धारण कर के माँ सरस्वती की पूजा करते हैं.