राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी पापुआ न्यू गिनी के दो दिन के दौरे के बाद शनिवार को न्यूजीलैंड पहुंचें। वहां वह माओरी समुदाय की अनोखी परम्परा का हिस्सा बने। ऑकलैंड में माओरी समुदाय ने उनके लिए एक खास कार्यक्रम का आयोजन किया था जहां अपनी परम्परा अनुसार माओरी प्रमुख ने राष्ट्रपति से नाक रगड़कर उनका स्वागत किया।
राष्ट्रपति भवन ने ट्विटर पर एक वीडियो डालकर इसकी जानकारी दी। देखें वीडियो:
- प्रणब मुखर्जी देश के पहले राष्ट्रपति हैं, जो न्यूजीलैंड दौरें पर हैं।
- न्यूजीलैंड का आखिरी दौरा तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने किया था।
- ऑकलैंड पहुँचने पर जब माओरी प्रमुख ने अपनी परम्परा अनुसार राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से नाक रगड़ी, तो राष्ट्रपति ने भी उनकी परम्पराओं का पूरा सम्मान किया।
- इसके बाद राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के लिए एक खास कार्यक्रम का आयोजन हुआ।
- राष्ट्रपति के सम्मान में माओरी लोगों ने गीत-संगीत और नृत्य प्रस्तुत किया।
- राष्ट्रपति भवन ने ट्वीट कर जानकारी दी कि माओरी समुदाय के लोग बाहर से आने वालों का स्वागत आक्रामक तरीके से करते हैं क्योंकि उन्हें पता नहीं होता कि आने वाला दोस्त बन कर आया है या दुश्मन बनकर।
- इससे पहले पापुआ न्यू गिनी में भी राष्ट्रपति का स्वागत गर्मजोशी से किया गया था
- वहाँ उन्हें 21 तोपों की सलामी और गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया था।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें