भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की शैक्षिक योग्यता पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने सवाल उठाये थे और प्रधानमंत्री को अपनी डिग्री सार्वजनिक करने की मांग की थी। इसी क्रम में ‘अहमदाबाद मिरर’ ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की शैक्षिक योग्यता की जानकारी दी।

Degree
Degree

एमए फर्स्ट क्लास:

अहमदाबाद मिरर के मुताबिक, प्रधानमंत्री मोदी एमए तक पढ़े हैं, और इतना ही नहीं उन्होंने एमए फर्स्ट क्लास पास किया है। नरेन्द्र मोदी ने गुजरात यूनिवर्सिटी से एमए के पहले साल, 400 में से 237 अंक हासिल किये। एमए के दूसरे साल में उन्होंने, 400 में 262 अंक हासिल किये। दोनों सालों का योग 800 में से 499 अंक है, जो 62.3 फीसदी अंक हैं। नरेन्द्र मोदी ने एमए पॉलिटिकल साइंस विषय में किया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बीए दिल्ली यूनिवर्सिटी से किया है।

डिग्री पर राजनीति:

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने प्रधानमंत्री मोदी की डिग्री सार्वजनिक करने की मांग की थी, उम्मीद है उन्हें उनका जवाब मिल गया होगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एमए फर्स्ट क्लास हैं। अब अरविन्द केजरीवाल क्या आरटीआई के हवाले से जवाब देंगे कि, राज्य में विकास के बहाने विज्ञापनों पर कितना पैसा खर्च किया गया है? ओड-इवन फार्मूला के बाद भी ट्रैफिक और प्रदूषण में कोई कमी नहीं है, क्यों? अरविन्द केजरीवाल को यह बात समझनी आवश्यक है कि, देश की जनता ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को चुना है और जनता के लिए विकास का मुद्दा मायने रखता है, डिग्री का मुद्दा सिर्फ अरविन्द केजरीवाल की संकीर्ण मानसिकता का परिचायक है।

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें