भारत और इंग्लैंड के बीच आज तीसरा और आखिरी टी-20 मैच एम चिन्नास्वामी स्टेडियम बैंगलोर में खेला जा रहा है. यह मैच निर्णायक मैच भी है क्योंकि इस सीरीज में दोनों टीमें 1-1 से बराबर पर है. इस मैच को जो भी टीम जीतेगी वो इस सीरीज की विजेता बन जाएगी. फिलहाल इस मैच के लिए इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 202 रन 6 विकेट के नुकसान पर बनाए. यह स्कोर भारत-इंग्लैंड के बीच इस टी-20 सीरीज का सबसे बड़ा स्कोर है.

16-20 ओवर:

  • अंतिम गेंद पर हार्दिक पंड्या (11) हुए आउट.
  • महेंद्र सिंह धोनी (56) हुए आउट.
  • शानदार पारी खेल रहे युवराज सिंह (27) हुए आउट.
  • महेंद्र सिंह धोनी ने लगाया अपना पहला अर्धशतक.

11-15 ओवर:

  • भारत का स्कोर 142-3.
  • रैना 63 (45) रन बनाकर हुए आउट.
  • रैना ने पूरा किया अपना अर्धशतक

6-10 ओवर:

  • भारत का स्कोर 84-2.
  • रैना अपने अर्धशतक के करीब.
  • केएल राहुल (22) हुए आउट.
  • केएल राहुल और सुरेश रैना खूबसूरत प्रदर्शन करते हुए.

1-5 ओवर: 

  • भारत का स्कोर 53-1.
  • सुरेश रैना ने की अपनी पारी की शानदार शुरुआत.
  • कप्तान कोहली 2 रन बनाकर हुए आउट.
  • केएल राहुल और कप्तान विराट कोहली ने की पारी की शुरुआत.

भारत: केएल राहुल, विराट कोहली (कप्तान), ऋषभ पंत, युवराज सिंह, सुरेश रैना, एमएस धोनी, हार्दिक पंड्या, अमित मिश्रा, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, आशीष नेहरा.

इंग्लैंड: जेसन राय, सैम बिलिंग्स, जो रूट, इयोन मोर्गन (कप्तान), बेन स्टोक्स, जॉस बटलर, मोईन अली, क्रिस जॉर्डन, लियाम प्लंकेट, आदिल राशिद, टाइमल मिल्स.

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें