राजधानी के गोसाईगंज के अहिमामऊ गांव के पास निर्माणाधीन पार्थ बिल्डिंग के बेसमेंट में निर्माण कार्य के दौरान मिट्टी फटने से काम कर रहे आधा दर्जन मजदूर घायल हो गए। जिन्हें बिल्डर के अन्य कर्मचारियों द्वारा आनन फानन में निकालकर निजी अस्पताल ले जाया गया। घटना में घायल दो मजदूरों की हालत चिंताजनक बताई गई।
पार्थ बिल्डिंग का चल रहा है निर्माण
- जानकारी के मुताबिक गोसाईगंज इलाके के अहिमामऊ गांव के पास अंतराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के निकट पार्थ नामक बिल्डिंग का निर्माण चल रहा है।
- जिसमें शुक्रवार को बेसमेंट में निर्माण कार्य चल रहा था।
- देर शाम निर्माण कार्य के दौरान करीब 20 फ़ीट गहरे बेसमेंट की मिट्टी फट जाने से बागी गांव जिला पलामू झारखण्ड के रहने वाले मजदूर पिंटू (15), चन्दन (19), धर्मेन्द्र (15), अजय कुमार (16), शिव (35), सुष्मा (25) दब गए।
- जिन्हें आस पास काम कर रहे अन्य मजदूरों व बिल्डर्स के कर्मचारियों द्वारा आनन-फानन में निकालकर एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां अजय व शिव की हालत नाजुक बताई जा रही है।
नाबालिकों से कराया जा रहा काम
- स्थानीय सूत्रों की माने तो बिल्डर्स द्वारा बिल्डिंग निर्माण कार्य में कम उम्र के लोगों, नाबालिकों से काम कराया जा रहा है।
- हादसे के दौरान किसी को कोई सूचना दिए बगैर बिल्डर्स उन्हें निजी अस्पताल ले गए।
- एसओ गोसाईगंज संजीव कान्त मिश्रा के मुताबिक देर शाम घटना होने की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंच कर घटना की जानकारी ली।
- मजदूरों का हाल लेने के लिए पुलिस टीम को घायल मजदूरों के परिजनों द्वारा बताए गए अस्पताल हाल-चाल लेने के लिए भेजा गया है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें