जोहानिसबर्ग में साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के बीच खेले गए वनडे के दौरान एक अजीबोगरीब वाकया हुआ। कुछ ऐसे हुआ जिससे मैदान में खेल रहे सभी खिलाड़ी जमीन पर लेट गए।
ग्राउंड पर आया मधुमक्खियों का झुंड-
- साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के बीच चले रहे मैच में जब श्रीलंका टीम बैटिंग कर रही थी।
- इसी दौरान 25वें ओवर में ग्राउंड पर मधुमक्खियों का झुंड आ गया।
- इस कारण मैच को कुछ देर के लिए रोकना पड़ा।
- ग्राउंड पर सारे प्लेयर्स और अंपायर्स ने जमीन पर लेटकर अपनी जान बचाई।
- मधुमक्खियां काफी देर तक मैदान पर ही डटीं रहीं।
- इसके कारण प्लेयर्स रेंगते हुए मैदान से बाहर निकले।
- विकेटकीपर क्विंटन डिकॉक के हेल्मेट को मधुमक्खियों ने निशाना बनाया।
- मधुमक्खियों का झुंड उसी हेल्मेट पर बैठा।
- मधुमक्खियों को भगाने की कोशिश की पर कुछ नहीं हुआ।
- इसके बाद स्पेशलिस्ट को बुलाया गया।
- उनकी मदद से मधुमक्खियों को हटाया गया।
- इस कारण मैच करीब घंटे भर रुका रहा।
- बता दें कि इस मैच को साउथ अफ्रीका ने 7 विकेट से अपने नाम किया।
यह भी पढ़ें: जयपुर मैराथन: 50 हजार रनर्स ले रहे भाग, दिव्यांग भी हुए शामिल
यह भी पढ़ें: बांग्लादेश के खिलाफ विराट का पिछला रिकॉर्ड रहा है बेकार, इस बार होगा क्या?
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें