2017 के यूपी चुनाव में कई नए और युवा चेहरे सामने आये हैं. पिता की राजनीतिक विरासत को सँभालने की इस कड़ी में रायबरेली से एक नाम सामने है, अदिति सिंह का. अखिलेश सिंह की बेटी अदिति रायबरेली की सीट से कांग्रेस प्रत्याशी हैं. अपने पिता की इस सीट से राजनीति की शुरुआत करने वाली अदिति तीन साल पहले यूएसए की ड्यूक यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी करके लौटी हैं।
पिता की राजनीतिक विरासत को चाहती हैं आगे बढ़ाना:
अदिति के पिता अखिलेश सिंह रायबरेली की इस सीट से 5 बार चुने जा चुके हैं. अखिलेश सिंह तीन बार कांग्रेस फिर पीस पार्टी से और निर्दलीय भी चुनाव जीत चुके हैं. कांग्रेस का गढ़ होने के कारण रायबरेली पहले ही चर्चा में रही है लेकिन अब अदिति के आने के बाद यहाँ का चुनाव खास हो गया है. अखिलेश सिंह ने पार्टी से बगावत करने के बाद भी इस जीत पर अपनी जीत सुनिश्चित की. 2012 में कांग्रेस ने उन्हें हराने के लिए खूब पसीना बहाया लेकिन जीत अखिलेश सिंह को जीत ही मिली. लेकिन अखिलेश सिंह ने अपनी बेटी के राजनीतिक सफ़र की शुरुआत के लिए भी कांग्रेस को ही चुना है.
प्रियंका गाँधी से हैं प्रभावित:
- अदिति को प्रियंका गांधी के बेहद करीब माना जाता है.
- ये भी कहा जा रहा है कि कांग्रेस के टिकट पर अदिति के चुनाव लड़ने के पीछे प्रियंका का भी योगदान है.
- वहीँ अदिति अपने पिता से भी प्रभावित रहती हैं.
- अदिति प्रियंका गाँधी को सशक्त महिला के रूप में मानती हैं.
- उनके पिता को बाहुबली कहने पर अदिति का जवाब था कि उनको कोई फर्क नहीं पड़ता कि कौन क्या कहता है.
- अदिति का कहना है कि राजनीति में पढ़े -लिखे लोगों का आना जरुरी है.
- नए लोग नए तौर-तरीकों से विकास के रास्ते पर देश को ले जाने में योगदान दे सकते हैं.
- अदिति कहती हैं कि राजनीति में वो अपने माता-पिता की बदौलत आई हैं.
- अदिति रायबरेली से चुनाव जीतकर क्षेत्र का विकास करना चाहती हैं.
- अदिति बेहद सहजता से लोगों के बीच जाकर उनकी समस्याएं सुन रही हैं और अपने प्रचार में लगी हुई हैं.