मनकामेश्वर मठ-मन्दिर व नमोस्तुते मां गोमती द्वारा महंत देव्यागिरि के सानिध्य में चल रहे मतदाता अभियान के अन्तर्गत रविवार को राजाजीपुरम स्थित साकिन मार्डन स्कूल के एज़ाज रिज़वी हाल में उपस्थित लगभग 500 अभिभावकों व अन्य नागरिकों को आगामी 19 फरवरी, 2017 को होने वाले विधानसभा चुनाव में अधिक से अधिक मतदान करने व कराने का संकल्प कराया गया।
VVPAT मशीन के बारे में दी जानकारी
- प्रवक्ता जगदीश गुप्त ‘अग्रहरि’ के अनुसार महंत ने निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव में प्रयोग की जाने वाली इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन VVPAT (वोटर वेरीफियेबल पेपर आडिट) के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि अब आप मतदान के बाद यह भी देख सकते हैं।
- कि आपका मत आपके पसंदीदा प्रत्याशी को मिला या नहीं।
- इस मशीन को उन्होंने अपने साथ ले जाये गये प्रोजेक्टर द्वारा उपस्थिति लोगों को दिखाया।
- कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जाहिर कजलबाज, सादिया खान, कल्पना मौर्या, तजवार मिर्जा,
- उपमा पाण्डेय, नीतू शर्मा, अनीता जायसवाल, अंकुर पाण्डेय (गोलू) एवं स्कूल के कार्यकर्ताओं ने अपना विशेष योगदान दिया।
- मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अन्तर्गत अगला कार्यक्रम दिनांक 6 फरवरी 2017 को गुरूनानक गर्ल्स विद्यालय चन्दर नगर आलमबाग में दोपहर 12:30 बजे किया जायेगा।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें