पटना में हर साल की तरह इस साल भी पुस्तक मेले का आयोजन किया गया है. जिसके बाद यहाँ प्रदेश के सभी कलाकार अपनी काला का प्रदर्शन करने पहुंचे हैं. जिस बीच बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस मेले का उद्घाटन किया. जिसके बाद उन्होंने एक कमल के चित्र में रंग भरा जिसके बाद राजनैतिक गलियारों में कई तरह की अटकलें लगायी जा रही हैं.

गाँधी मैदान में किया गया है आयोजन :

  • बिहार के पटना गाँधी मैदान में पुस्तक मेले का आयोजन किया गया है.
  • जिसके तहत बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस कार्यक्रम का उदघाटन करने पहुंचे.
  • बताया जा रहा है यहाँ उन्होंने उद्घाटन के बाद कलम की एक तस्वीर में रंग भरा,
  • जिसके बाद राजनैतिक गलियारों में कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं.
  • दरअसल ‘कमल’ बीजेपी का राजनैतिक चिन्ह है,
  • साथ ही बिहार में करीब 17 सालों तक JDU व बीजेपी का गठबंधन रहा है.
  • जिसके बाद इसे नीतीश द्वारा बीजेपी को समर्थन देना माना जा रहा है.
  • दरअसल हाल ही में पद्म पुरस्कार से नवाज़ी गईं मधुबनी पेंटर बउआ देवी द्वारा एक कलाकृति पेश की गयी थी.
  • बता दें कि इस कलाकृति में कमल को कैनवास पर उकेरा गया था.
  • जिसमे नीतीश ने कूची से रंग भरा व नीचे अपना हस्ताक्षर भी किया.
  • जिसके बाद नीतीश की ये तस्वीर सोशल मीडिया में बड़ी तेजी से वायरल हुई.
  • बता दें कि पिछले लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा को सांप्रदायिक पार्टी करार देते हुए जदयू, भाजपा से अलग हो गया था.
  • जिसके बाद इस समय बिहार में उनका आरजेडी व कांग्रेस से गठबंधन है.

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें