हॉकी इंडिया लीग में रांची रेज और उत्तर प्रदेश विजार्ड्स के बीच गोलरहित मैच खेला गया। दोनों ही टीमों को गोल करने के मौके मिला पर दोनों ही टीमें मौके का फायदा उठाने में असफल रही। इस मैच का नतीजा ड्रा रहा।
रांची तीसरे स्थान और यूपी चौथे स्थान पर-
- रांची रेज और उत्तर प्रदेश विजार्ड्स के बीच गोलरहित मैच खेला गया जिसका नतीजा ड्रा रहा।
- ड्रॉ मैच से रांची को एक अंक मिला।
- जिसके साथ वह तीसरे स्थान पर है।
- अब रांची के सात मैचों से 17 अंक हो गए।
- तीन मैचों में यूपी को आठ अंक मिला है।
- इन अंकों के साथ यूपी चौथे स्थान पर बरकरार है।
- दोनों ही टीमों ने मैच की शुरूआत बेहद आक्रामक की।
- यूपी विज़ार्ड्स को पांच पेनल्टी कार्नर मिले मगर सभी मौके असफल रहे।
- मेज़बान रांची रेज को तीन मौके मिले, पर असफलता ही हाथ आई।
- दोनों ही टीमों के खिलाड़ी गोल करने में कई बार चुके।
- लेकिन अंत तक कोई भी टीम गोल नहीं कर सकी।
- इसके नतीजा यह हुआ कि दोनों टीम अंक बांटने को लेकर तैयार नजर आए।
यह भी पढ़ें: बीसीसीआई के विरोध के बावजूद आईसीसी ने आमदनी बंटवारे को दी मंजूरी
यह भी पढ़ें: महिला क्रिकेट लैंगिक समानता और अधिकारों का परिचायक: सचिन तेंदुलकर
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें