आज तमिलनाडु की राजनीति में सुबह से उतार चढ़ाव देखने को मिला.एक तरफ शशिकला नटराजन पार्टी की विधायक दल की नेता चुनी गयीं.दूसरी ओर पन्नीर सेलवम ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया है.अब खबर है इन उतार चढ़ावों के बीच तमिलनाडु के राज्यपाल विद्यासागर राव शाम को दिल्ली के लिए रवाना होंगें.
एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे ऊंटी
- तमिलनाडु के राज्यपाल विद्यासागर राव एक अस्पताल के कार्यक्रम में
- शामिल होने ऊंटी पहुंचेंगें.आज दोपहर में वो ऊंटी के लिए रवाना हुए थे.
- आज रात और कल ऊंटी में रहेंगें राज्यपाल विद्यासागर.
- सात फरवरी को दिल्ली में एक दीक्षांत समारोह में हिस्सा लेने पहुंचेंगें.
- भरतियार विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में राज्यपाल शामिल होंगें.
शाम 7.30 बजे दिल्ली के लिए रवाना
- अटकलें लगाई जा रही थी तमिलनाडु में जारी राजनीतिक उठापठक.
- राज्यपाल को अपना कार्यक्रम रद्द करने पर मजबूर कर रही थी.
- पर सूत्रों के अनुसार आज शाम साढ़े सात बजे की फ्लाईट से वो
- दिल्ली रवाना हो रहे हैं.उनके कार्यक्रम में
- कोई बदलाव नहीं हुआ है.आज एक आंतरिक बैठ में ये सारे फैसले लिए गए.
- जय ललिता के निधन के बाद से तमिलनाडु का मुख्यमंत्री चेहरे पर अटकलें लग रही थीं.
- इस मीटिंग में शशिकला के अलावा पार्टी के सारे दिग्गज नेता मौजूद थे.
- हालाँकि कुछ लोगों को इस पार्टी के लिए गुप्त रखा गया था.
- बैठक में लिए गए फैसलों को उजागर कर दिया गया है.
- शशिकला को सबकी सहमती से इस पद के लिए चयनित किया गया है.
- पिछले साल दिसम्बर में जय ललिता के निधन के एक दिन पूर्व
- पनीर ओ सेलवम को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई गयी थी.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें