देश की राजधानी दिल्ली के नेहरु प्लेस मेट्रो स्टेशन के पास पुलिस व बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई थी. बता दें कि इस मुठभेड़ में पुलिस द्वारा एक इनामधारी बदमाश जिसका नाम अकबर बताया जा रहा है पकड़ लिया गया है. वहीँ दूसरा बदमाश मौक़ा-ऐ-वारदात से बचकर भाग खड़ा हुआ है जिसकी पुलिस को अब तलाश है.
सिर पर था 25 हज़ार का इनाम :
- दिल्ली के सबसे ज़्यादा भीड़भाड़ माना जाने वाला इलाका नेहरु प्लेस जहाँ कई बड़े दफ्तर स्थित हैं.
- यहाँ सोमवार को पुलिस व दो बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई थी.
- बता दें कि इस मुठभेड़ में पुलिस द्वारा एक बदमाश को पकड़ लिया गया है.
- वहीँ दूसरी ओर दूसरा बदमाश मौके से भागने में सफल हो गया है.
- जिसकी दिल्ली पुलिस अब तलाश कर रही है.
- आपको बता दें कि जो बदमाश पकड़ा गया है उसका नाम अकबर है.
- यही नही पुलिस के अनुसार इस बदमाश के ऊपर करीब 25 हज़ार का इनाम रखा गया था.
- आपको बता दसीं कि जो बदमाश भागने में कामयाब हुआ है उसका नाम राशिद है.
- गौरतलब है कि इन दोनों बदमासों ने कुछ दिन पहले ही दिल्ली के प्रह्लादपुर में फायरिंग की थी.
- जिसके बाद से ही पुलिस को इनकी तलाश थी.
- जानकारी के अनुसार पुलिस को खबर मिलते ही उन्होंने इन बदमाशों का पीछा किया था.
- जिसके बाद इन बदमाशों द्वारा पुलिस पर फाइरिंग की गयी,
- पुलिस द्वारा भी जवाबी कार्यवाही में फाइरिंग की गयी.
- आपको बता दें कि दोनों तरफ से करीब 13 राउंड फाइरिंग चली.
- जिसके बाद अकबर नाम के बदमाश को पकड़ लिया गया है.
- जबकि दूसरा बदमाश राशिद भागने में कामयाब हो गया है.
- बता दें कि पकड़े गए बदमाश राशिद के पास से जिंदा कारतूस बरामद हुआ है.
- पुलिस प्रवक्ता के अनुसार पुलिस की एक टीम दक्षिण दिल्ली के नेहरू प्लेस के इरोज होटल के पास अपराधियों को रोकने का प्रयास कर रही थी,
- तभी एक हमलावर ने गोली चला दी जिसमें दो पुलिसकर्मी घायल हो गए.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें