सुप्रीम कोर्ट ने सिम कार्ड वेरिफिकेशन पर सवाल उठाये थे.कोर्ट ने पूछा था कि सिम कार्ड रखने वालों को किस आधार पर सिम दिए जाते हैं.उपभोक्ताओं का वेरिफिकेशन किस तरह से होता है.इस पर केंद्र सरकार ने कोर्ट को जवाब दिया है.
सभी सिम कार्ड्स को आधार कार्ड से जोड़ा जाएगा
- केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट से बोला है की एक साल के अंदर
- देश के अंदर सारे सिम कार्ड्स को आधार से जोड़ दिया जाएगा.
- केंद्र ने इसके तहत कई तथ्यों को उजागर किया है.
- देश में 90 फीसदी सिम प्रीपेड हैं.
- जिन्हें जल्द आधार से लिंक किया जाएगा.
मुख्य न्यायाधीश जगदीश सिंह खेहर की अध्यक्षता में सुनवाई
- सिम कार्ड वेरिफिकेशन की सुनवाई मुख्य न्यायाधीश जगदीश सिंह खेहर की अध्यक्षता में हो रही है.
- केंद्र को दो हफ्ते का समय दिया था इस मामले में केंद्र द्वारा रिपोर्ट मांगी गयी थी.
- जगदीश सिंह खेहर ने इस मामले पर चिंता जताई है.
- उन्होंने बोला अगर सिम देते वक़्त सहीं जांच पड़ताल नहीं हुई तो ये जुर्म का रूप ले सकती है.
- सरकार को जल्द इस पर नयी प्रणाली लानी चाहिए
- केंद्र ने इस मुद्दे पर हलफनामा दाखिल करने के लिए वक़्त माँगा था.
- जिसपर कोर्ट ने केंद्र को दो हफ्ते का समय दिया था.
- कोर्ट में लोकनीति की जनहित याचिका पर सुनवाई चल रही है.
- उसी दौरान ये मुद्दा उठा था.इससे पहले भी सुप्रीम कोर्ट द्वारा इस पर जवाब मांगा गया था.
- पिछले कुछ वर्षों में साइबर क्राइम में बहुत बढ़ावा हुआ है.
- जिसमे सिम डिस्ट्रीब्यूशन भी भागीदार माना जा रहा है.
- बिना गहन जांच पड़ताल के सिम देंना और फर्जी सिम के कई मामले सामने आये हैं.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें