राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संचालक मोहन भागवत आज बैतूल जिला जेल के दौरे पर रहे.पूर्व सरसंघचालक माधव सदाशिव गोलवलकर गुरुजी को 1949 में बंदी बनाकर रखा गया था.महात्मा गांधी की हत्या के बाद संघ पर प्रतिबंध लग गया था.

गोलवलकर को गिरफ्तार कर जेल में रखा गया था

  • गोलवलकर जो राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के संचालक थे.
  • उन्हें इस जेल में कैद कर तीन महीने तक रखा गया था.
  • साल 1949 अप्रैल में उन्हें बैतूल जेल लाया गया था.
  • इस जेल के बैरक नंबर 1 में उन्हें रखा गया था.
  • 13 जुलाई 1949 वो यहाँ से रिहा किये गए थे.
  • जेल में अभी भी गोलवलकर की फोटो लगी हुई है.

मोहन भागवत का मध्यप्रदेश दौरा

  • बारह फरवरी तक मोहन भागवत मध्यप्रदेश दौरे पर हैं.
  • मोहन भागवत हिन्दू सम्मेलन को संबोधित  करेंगें.
  • इस आयोजन को करवाने वाली समिति ने मोहनं भागवत को जेल दौरा करने का
  • प्रस्ताव भेजा था.जिसे मोहन भागवत ने सहर्षता से स्वीकार कर लिया.
  • उनके जेल दौरे की जानकारी प्रदेश के प्रशासन को भी थी.
  • जिसके चलते पुलिस और सुरक्षा के कड़े इंतजाम करवाए गए थे.
  • अपने संबोधन में मोहन भागवत गोवलकर का भी ज़िक्र करेंगें.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें