जिले के भाजपा प्रत्याशी के नामांकन में शामिल होने पहुंची केंद्रीय मंत्री ने लोगों को संबोधित करते हुए सपा कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा।
- इस दौरान उन्होंने कहा कि पूर्ण बहुमत की सरकार चलाने वाले लोगों को खुद पर भरोसा नहीं है।
- इसी वजह से आज गठबंधन करके चुनाव लड़ रहे हैं।
- बाबा साहब के बनाये आरक्षण में कोई बदलाव नहीं होगा।
- आजम खां कब क्या बोल दे उनकी बातों को हम गंभीरता से नहीं लेते, पहले उन्हें अपनी सरकार देखनी चाहिए।
भिनगा विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में मांगे वोट
- यूपी के बहराइच जिले की भिनगा विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी अक्षलेंद्र कांत सिंह ने बुधवार को नामांकन कराया।
- इस दौरान केंद्रीय मंत्री निरंजन ज्योति भी मौजूद थीं।
- नामांकन के बाद उन्होंने प्रदेश की सपा सरकार पर जमकर निशाना साधा।
- प्रदेश में बूचड़खाने बंद किये जायेंगे।
- वहीं हिंदुत्व के मुद्दे पर खुलकर बात करने वाले पार्टी नेताओं को पहले प्रचार से दूर रखने के बाद अब उन्हें स्टार प्रचारक घोषित करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि मैं भी हिन्दू हूं और अगर हिन्दू कहना गलत है तो मैं बार-बार कहूंगी राममंदिर हमारा मुद्दा नहीं है बल्कि आस्था का विषय है।
- अभी यह मामला कोर्ट में है इसलिए इसपर ज्यादा कुछ नहीं कहूंगी।
- मेरी इच्छा है कि राममन्दिर बने ये मेरी आस्था है।
- इस दौरान श्रावस्ती सांसद दद्दन मिश्रा समेत हजारों की संख्या में पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें