राजधानी के आशियाना क्षेत्र में स्थित महाराजा बिजली पासी स्नातकोत्तर महाविघालय के सैकड़ों छात्र-छात्राओं को स्कूल कैम्पस में आयोजित कार्यक्रम में एनडीआर एफ टीम ने आपदाओं से निपटने के लिये प्रशिक्षण दिया।
भूकंप और दैवीय आपदाओं से बचने के बताये उपाय
- सबसे पहले एनडीआरएफ टीम के इस्पेक्टंर संजीव कुमार एनडीआरएफ का परिचय, रोल,
- कार्यप्रणाली के साथ-साथ देश में आपदा नियन्त्रण सिस्टम के बारे में छात्रो को विस्तृत जानकारी दी।
- इसके बाद भूकंप, बाढ़ जैसी दैवीय आपदाओं से पहले, दौरान एवं बाद में क्या करें,
- क्या न करें विषयों पर व्या यान के साथ-साथ एनडीआरएफ के जवानों ने प्रत्यक्ष प्रदर्शनों के माध्यम से प्रशिक्षण दिया गया।
- उपनिरीक्षक चन्दन कुमार ने कन्ट्रोल ब्लीडिंग, सीपीआर एवं अन्य शारीरिक दुर्घटना स्थिति में प्रथमिक उपचार कैसे किए जा सकते हैं,
- विषयों पर व्याख्यान एवं जवानों के प्रत्यक्ष प्रदर्शनों के माध्यम से प्रशिक्षण प्रदान किया।
- अन्त में विद्यार्थियों के साथ मिलकर भूकंप आने की स्थिति से निपटने का मूल अभ्यास किया गया एवं अन्त में प्रिंसिपल डॉ. प्रीति गौतम ने पूरी टीम का धन्यवाद करते हुए भविष्य में भी इसी प्रकार कके आपदा प्रशिक्षण देने के लिये एनडीआरएफ से अपेक्षा की।
- प्रशिक्षण कार्यक्रम मे एनडीआर एफ के कमांडेन्ट आलोक कुमार सिंह, टीम कमांडर सब इस्पेक्टंर चदनंकुमार,
- महाविघालय की प्रनाधाचार्य प्रो. प्रिति गौतम, उप प्रधानाचार्य मो. तारिक सहित सभी शिक्षक व छात्र मौजूद रहे।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें