भारत की स्टार टेनिस प्लेयर सानिया मिर्जा पर कथित तौर पर सर्विस टैक्स का भुगतान नहीं किए जाने या सर्विस टैक्स चोरी का मामला सामने आया है। इसके लिए सानिया मिर्जा को सर्विस टैक्स डिर्पाटमेंट ने नोटिस जारी किया है।

सर्विस टैक्स की चोरी का मामला-

  • सर्विस टैक्स दफ्तर चीफ कमीश्नर की ओर से 6 फरवरी को नोटिस जारी किया गया है।
  • इस मामले में सानिया को या उनके द्वारा अधिकारिक व्यक्ति को 16 फरवरी को उपस्थित होने के लिए कहा गया है।
  • आवास जुबली स्थित आवास पर सानिया को यह नोटिस भेजा गया।
  • स्टार टेनिस प्लेयर सानिया मिर्जा पर 20 लाख रुपए का टैक्स बकाया है।
  • नोटिस में कहा है कि वित्त कानून 1994 के प्रवाधान और नियमों के संबध में सेवाकर के गैर भुगतान या चोरी को लेकर पूछताछ की जानी है।
  • इसके अलावा नोटिस में यह भी कहा गया है कि अगर सानिया तय समय पर कार्यालय नहीं पहुंची या सेवाकर मामले में संतुष्टिपर्ण जवाब नहीं दे पाई तो उन्हें दंडित किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें: रन आउट होना चाहते थे वकार यूनुस, अनिल कुंबले के खिलाफ की थी साजिश, हुए नाकामयाब

यह भी पढ़ें: जिस काम को करने में अजहर को लगे 10 साल, कोहली ने 2 साल में कर दिखाया

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें