[nextpage title=”video” ]

पश्चिमी यूपी में पहले चरण का मतदान 15 जिलों में 73 सीट के लिए शुरू हो गया है। मतदान केंद्रों पर सुबह से ही वोटरों की लंबी कतारें लगना शुरू हो गया है। ऐसे में कुछ लोग गुंडई पर भी उतर आये हैं।

  • मेरठ के लावड़ में सरधना विधानसभा सीट समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार अतुल प्रधान और उसके समर्थको की गुंडई देखने को मिली।
  • यहां भाजपा प्रत्याशी संगीत सोम के कार्यालय में घुसकर की तोड़फोड़ कार्यकर्ताओं की पिटाई भी की आप तस्वीरों में साफ़ देख सकते है कैसे खुलमखुला आचार सहिंता की अतुल धज्जियां उड़ा रहा है और पुलिस प्रशासन मौन।

अगले पेज पर देखिये सपा कार्यकर्ताओं का तांडव:

[/nextpage]

[nextpage title=”video” ]

कराई जा रही है वीडियोग्राफी

  • बता दें की पहले चरण के मतदान के लिए खास व्यवस्था की गई है।
  • इस बार दिवियांग मतदाता और बुजुर्ग मतदाताओं का भी खास ध्यान रखा गया है।
  • इस बार एनसीसी ओर स्पोर्टस गाइड के छात्रों की सहायता ली गई है।
  • यह छात्र जो बुर्जग हैं उनको ई-रिक्शा के द्वारा बूथ स्थल तक पहुचाएंगे।
  • खासतौर पर प्राइवेट अस्पतालों को भी आदेश दिए गए हैं कि किसी को कोई परेशानी हो तो उनका कैशलेश उपचार करने में सहायता प्रदान करें। माइक्रो ऑब्जर्वर के जरिये मतदान की फुलटाइम रिकार्डिंग की जाएगी।
  • हर स्टेज पर कारवाई करते हुए इस बार पीडीएमएस ( पोल डे मैनेजमेंट सिस्टम) किया गया है।
  • इससे तमाम अधिकारी जुड़े रहेंगे जो ऑन लाइन रहेगा। ताकि निर्वाचन अधिकारी इस पर अपने स्तर से एक जगह बैठे देखते रहें।
  • इसके तहत निवार्चन अधिकारी देख सकते हैं कि कौन किस वक्त पहुंचा है कितने अधिकारी, कितनी मशीन किस वक्त चालू की गई है।
  • सेक्टर मजिस्ट्रेट, जोनल, स्टेटिक सुपर जोनल ओर कप्तान सभी कमान संभालेंगे और 5-10 मिनट में कारवाई होगी।

[/nextpage]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें