शनिवार 11 फरवरी को समाजवादी पार्टी और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने राजधानी लखनऊ में संयुक्त प्रेस वार्ता का आयोजन किया था। जिसकी अध्यक्षता राहुल गाँधी और अखिलेश यादव ने की थी। इस दौरान प्रेस कांफ्रेंस में राहुल गाँधी और अखिलेश यादव ने सपा-कांग्रेस गठबंधन के आधार पर एक संयुक्त घोषणा-पत्र सरीखे प्रति का अवलोकन किया। जिसे नाम दिया गया है, ‘प्रगति के 10 कदम, प्रतिबद्ध हैं हम’।
संयुक्त घोषणा-पत्र के 10 मुख्य बिंदु:
फ्री स्मार्टफोन:
- युवाओं को फ्री स्मार्टफोन और 20 लाख युवाओं को कौशल प्रशिक्षण से रोजगार की गारंटी।
कर्ज से राहत:
- किसानों को कर्ज से राहत, सस्ती बिजली और फसलों के उचित दाम।
समाजवादी पेंशन योजना का विस्तार:
- 1 करोड़ गरीब परिवारों को 1000 रुपये की मासिक पेंशन और शहरी गरीबों को 10 रुपये में दिन का भोजन दिया जायेगा।
महिला आरक्षण:
- महिलाओं को सरकारी नौकरी में 33 फ़ीसदी और पंचायतव स्थानीय चुनावों में 50 फ़ीसदी आरक्षण।
गांवो का विकास:
- 5 साल में हर गाँव तक बिजली, सड़क और पानी की व्यवस्था।
फ्री साइकिल वितरण:
- कक्षा 9 से 12 तक की सभी छात्राओं और मेधावी छात्रों को फ्री साइकिल।
मुफ्त आवास:
- दलित एवं पिछड़े वर्ग के 10 लाख से ज्यादा परिवारों को मुफ्त आवास।
4 लेन सड़क और मेट्रो:
- प्रदेश के सभी जिलों को जोड़ती हुई 4 लेन सड़क और 6 प्रमुख शहरों में मेट्रो।
अल्पसंख्यक व पिछड़ों के लिए सुविधा:
- लाभपरक योजनाओं में अल्पसंख्यक व पिछड़ों को जनसँख्या के अनुपात में हिस्सेदारी।
डायल 100 का योजनाबद्ध विस्तार:
- तेज और असरदार कार्यवाई के लिए पुलिस और का आधुनिकीकरण और UP-100 का योजनाबद्ध विस्तार।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें