उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर सेंट्रल यूनिवर्सिटी (बीबीएयू) की मेस में आज से नॉनवेज पर पूरी तरह से प्रतिबन्ध लगा दिया गया है। अब कॉलेज के छात्र-छात्रों को मेस में केवल शाकाहारी भोजन ही परोसा जाएगा। कॉलेज मेस में नॉनवेज पर रोक लगा दी गई है। जिसके बाद से कैंपस में छात्रों का विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया है।कॉलेज प्रशासन के इस फैसले के बाद आज करीब 200 छात्र इस आदेश के खिलाफ अनशन पर बैठ गए।
बीबीएयू के प्रोफेसर कमल जायसवाल ने बताया कि कुछ दिन पहले 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती पर आयोजित समारोह में उस्मानिया यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर कांचा इलइया ने यहां कॉलेज कैंपस में बीफ खाने को लेकर एक विवादित बयान दिया था जिससे माहौल बिगड़ने की आशंका को ध्यान में रखकर यह फैसला लिया गया है।
प्रोफेसर कांचा इलइया के इस विवादि बयान के बाद से यूनिवर्सिटी में बवाल शुरू हो गया था। यूनिवर्सिटी के कुछ स्टूडेंट्स इसके विरोध पर उतर आये थे। जिसकी वजह से कई दिन तक बाकी के छात्रों की भी पढ़ाई नहीं हो सकी। छात्रो में बढ़ते रोष को देखकर वाइस चांसलर प्रोफेसर आरसी सोबती ने पूरे मामले की जांच कराई और उसके बाद यह फैसला लिया गया।