भारत ने सफल परिक्षण के इतिहास में एक और नाम जोड़ लिया है. जिसके तहत आज भारत ने एडवांस एयर डिफेन्स(AAD) मिसाइल का सफल परीक्षण कर लिया है. बता दें की इस मिसाइल का परीक्षण ओडिशा के तट पर स्थित अब्दुल कलाम द्वीप के लॉन्च पैड नंबर 4 से किया गया है.
चीन-पकिस्तान को देगी करारा जवाब :
- भारत ने आज एडवांस एयर डिफेन्स(AAD) मिसाइल का सफल परीक्षण कर लिया है.
- जिसके बाद माना जा रहा है कि यह चीन व पाकिस्तान से आ रही धमकियों का क़रारा जवाब है.
- यही नही इस मिसाइल ने एक बहुरुपी दुश्मन मिसाइल को बीच रास्ते में ही ब्लॉक कर दिया,
- जो कि एक बड़ी सफलता माना जा रहा है.
- आपको बता दें कि इस मिसाइल को सुबह 7 बजकर 45 मिनट पर टेस्ट किया गया है.
- इस परीक्षण के समय सैंकड़ों वैज्ञानिक व टेक्निकल ऑफिसर्स मौजूद थे.
- बता दें कि नंवबर 16 को भी इस मिसाइल के एक टेस्ट की कोशिश की गई थी.
- परंतु तब इंटरसेप्टर मिसाइल को लॉन्च नहीं किया जा सका था.
- गौरतलब है कि इस मिसाइल को DRDO द्वारा डेवलप किया गया है.
- आपको बता दें कि यह मिसाइल 7.5 मीटर लंबी है,
- साथ ही सिंगल स्टेज रॉकेल प्रॉपेल गाइडेड मिसाइल है.
- बता दें कि यह मिसाइल एक अंतराष्ट्रीय नेविगेशन से भी लैस है.
- इसमें एक इलेक्ट्रो मैकेनिकल एक्टिवेटर है,
- जो कि पूरी तरह से जमीन पर मौजूद रडार के डाटा से कमांड होता है.
- बता दें कि एएडी इंटरसेप्टर को अश्विन नाम दिया गया है.
- इसके अलावा इसकी क्षमता की बात करे तो यह 30 किमी से भी कम की ऊंचाई के स्तर पर उड़ने वाली किसी भी मिसाइल को तबाह करने में सक्षम है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें