उत्तर प्रदेश के रामपुर के सपा मन्त्री आज़म खान की भैंस चोरी होने का सनसनीखेज मामला तो आपको याद ही होगा. जिसमें पूरे सूबे की पुलिस और अधिकारी मन्त्री जी की भैंस ढूंढने में कई दिन परेशान रहे. लेकिन भैंसे की चोरी का उससे भी रोचक मामला अब यूपी के कानपुर में प्रकाश में आया है. जिसमे पुलिस ने चोरी किये गए भैंसे को उसके मालिक के सुपुर्द करने के लिए भैंसे की जन्म कुण्डली और ब्लड सैम्पल की मांग की है.
कानपुर की अजब गजब पुलिस-
- कानपुर की पुलिस का एक बड़ा ही अजब गजब मामला सामने आया है.
- कानपुर के थाना कल्याणपुर क्षेत्र के पनकी रोड निवासी चट्टा मालिक गुड्डू यादव का भैंसा बीती 9 फरवरी को चोरी हो गया.
- जिसके बाद गुड्डू यादव लगातार अपने भैंसे ढूंढने का हरसंभव प्रयास करता है.
- इस दौरान कल्याणपुर निवासी फौजी द्धारा भैंसा चोर और भैंसे दोनों को पकड़ लेने की सूचना गुड्डू यादव को मिलती है.
- जिसके बाद गुड्डू यादव तत्काल फौजी के पास पहुंचा.
- फौजी ने गुड्डू को बताया कि उसने भैंसा चोर को पुलिस के हवाले कर दिया था लेकिन भैसा रात को रस्सी तोड़कर कहीँ भाग गया.
- उधर गुड्डू को जब जानकारी हुई कि आवास विकास कल्याणपुर निवासी फिरोज चट्टेवाले के चट्टे पर उसका भैंसा है.
- तो गुड्डू फिरोज के चट्टे पर पहुँच गया और अपना चोरी हुआ भैंसा माँगा .
- जिसके बाद वहां विवाद खड़ा हो गया .
- इस विवाद की सूचना पर पहुंची पुलिस ने भैंसा अपने कब्जे में ले लिया.
- लेकिन भैंसा लेने के लिए पुलिस ने गुड्डू को भैंसे की जन्मतिथि का प्रमाण और ब्लड सैम्पल लाने को कहा है.
- पुलिस का कहना है कि इसके बाद ही वो भैंसा गुड्डू के सुपुर्द करेगी.
- पुलिस के इस खेल से परेशान गुड्डू अब इस सोच में है कि भैंसे की जन्म कुंडली कहाँ से लाए ?
- वही पुलिस ने भैंसे के चोर को भी लेनदेन करके छोड़ दिया और अब उनके पास जवाब नहीं कि भैंसे चोर को क्यों छोड़ा ?
- ऐसे में जनता का पुलिस से विश्वास क्यों उठता जा रहा है.
- इससे अच्छा उदहारण कहाँ देखने को मिलेगा
ये भी पढ़ें :कानपुर विकास प्राधिकरण के चलते ज़ू के जानवरों की जान ख़तरे में!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें