उत्तर प्रदेश के जनपद मेरठ के सदरबाजार थाना क्षेत्र में पुलिस ने 50 हजार रुपये का ईनामी बदमाशों को गिरफ्तार किया। अभियुक्त पुलिस अभिरक्षा से जवानों को चकमा देकर फरार हो गया था। पुलिस के अनुसार उसका एक साथी भी मौके से भागने में सफल रहा।
पुलिसवालों को घायल कर फरार हुआ था बदमाश
- जानकारी अनुसार अभियुक्त 3 नवंबर 16 को कचेहरी में चौधरी चरण सिंह बिल्डिंग से पेशी पर आकर साथी फरमान, नईम, नकीब व सुहैव की मदद से पुलिस कस्टडी से तय शुदा योजना के अनुरूप पुलिसवालों को घायल कर फरार हुआ था।
- जिसके संबंध में थाना सिविल लाइन में मुकदमा पंजीकृत हुआ था।
- पूछताछ के दौरान अभियुक्त ने बताया कि वह अपने गॉव के हसन रजा की हत्या के केस में 12 वर्षों से मेरठ जेल में सजा काट रहा था।
- उसकी पैरोकारी में उसे रजा मेंहदी, अनिल बक्शी, अनिल वकील व सलीम मोटा ने धोखा दिया था।
- इन लोगों ने उसे व उसके परिवार को बरबाद कर दिया।
- इन्होंने उसकी जमीन व मकान सब बिकवा दिया।
- इन लोगों से बदला लेने के लिये वर्ष 2010 में जेल से भागा था।
- रजा मेंहदी ने उससे 70000 रुपये उधार लिये थे।
- जिन्हें देने के लिये वह टालमटोल कर रहा था तब उसने सलीम मोटा पर हमला किया जिसमें नदीम नाम का लड़का बीच में आकर मारा गया, फिर वह पकड़ा गया।
बदला लेने के लिए भागा था बदमाश
- उसे इन लोगों से बदला लेना था इसलिये में दोबारा 3 नवंबर 16 को कचहरी में पेशी पर आकर पुलिस कस्टडी से भाग गया था।
- उसे भगाने में फरमान, नईम, नकीब व सुहैव उर्फ टिडडी ने तय शुदा योजना के अनुसार पुलिस वालों को घायल करने में साथ दिया।
- इसलिए लोगों से बदला लेने के लिए अपने साथी सुहैव उर्फ टिडडी के साथ मेरठ आया था, लेकिन पकड़ा गया।
- उक्त संबंध में थाना हाजा पर अभियुक्त इकराम के विरुद्ध हत्या, आर्म्स एक्ट सहित दर्जनों मामला अलग-अलग थानों में दर्ज है।
- पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इकराम पुत्र अमीरूददीन निवासी ग्राम खिर्वा जलालपुर थाना सरधना मेरठ को सिविल लाइन थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया।
- पुलिस को जमा तलाशी के दौरान दो देशी पिस्टले 32बोर व 54 कारतूस जिन्दा व 06 खोखा कारतूस सहित एक सैन्ट्रो कार नंबर (डीएल 3सीबीआर 8135) बरामद हुई।
- पुलिस आरोपी के खिलाफ मुकदमा पंजीकृतकर विधिक कार्रवाई कर रही है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें