भारतीय क्रिकेट टेस्ट टीम के अजेय रथ को रोकने के इरादे लेकर ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत पहुंच गई है। दोनों टीम के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जानी है। भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट 23 फरवरी को खेला जाएगा।

17 से 19 फरवरी को होगा अभ्यास मैच-

  • ऑस्ट्रेलियाई टीम इस समय मुंबई में है।
  • ऑस्ट्रेलियाई की टीम यहां ब्रेबोर्न स्टेडियम में 17 से 19 फरवरी को भारत-ए के साथ अभ्यास मैच खेलेगी।
  • इसके बाद ऑस्ट्रेलिया टीम पुणे रवाना होगी।
  • पुणे में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मैच होगा।
  • इससे पहले भारत का दौरा ऑस्ट्रेलिया के लिए अच्छा नहीं रहा है।
  • इससे पहले ऑस्ट्रेलिया 2012-13 में भारत दौरे पर आई थी।
  • तब ऑस्ट्रेलिया को 0-4 से बड़ी हार का सामना करना पड़ा था।

भारत है फार्म में-

ind-vs-aus

  • भारतीय टीम टेस्ट रैंकिंग में सबसे ऊपर है।
  • अभी भारतीय टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ हुए एकमात्र मैच में जीत हासिल की है।
  • बांग्लादेश को हराकर भारत ने लगातार छठीं सीरीज अपने नाम की हैं
  • अब अगर विराट सेना ऑस्ट्रेलिया को भी हरा देगी तो यह उसकी सातवीं सीरीज की जीत होगी।
  • बता दें कि भारतीय टीम लगातार 19 मैचों में अजेय रहा है।

aus arrival

टेस्ट मैचों का कार्यक्रम-

17-19 फरवरी: अभ्यास मैच, मुंबई

23-27 फरवरी: पहला टेस्ट, पुणे

4-8 मार्च: दूसरा टेस्ट, बेंगलुरु

16-20 मार्च: तीसरा टेस्ट, रांची

25-29 मार्च: चौथा टेस्ट, धर्मशाला

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें