यमुना एक्सप्रेस वे प्राधिकरण क्षेत्र में योग गुरु बाबा रामदेव के पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड की ओर से स्थापित किये जाने वाले फूड और हर्बल पार्क का शिलान्यास आज आचार्य बालकृष्ण करेंगे।
आचार्य बालकृष्ण आज करेंगे शिलान्यास
- फूड पार्क नोएडा में यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण क्षेत्र में 455 एकड़ में बनेगा।
- मालूम हो कि यह पार्क बाबा रामदेव का यूपी के नोएडा में ड्रीम प्रोजेक्ट हैं।
- इस प्रोजेक्ट में बाबा रामदेव 1600 करोड़ रूपये इन्वेस्ट किया जा रहा है।
- इस फूड पार्क के माध्यम से करीब 8 हजार से अधिक लोगों को रोजगार मिल सकेगा।
- यह पार्क उत्तर भारत का सबसे बड़ा फूड पार्क होगा।
स्थानीय किसानों को मिलेगा लाभ
- पतंजलि फूड पार्क में कृषि आधारित और हर्बल उत्पाद इकाइयां और शोध संस्थान की स्थापना की जाएगी।
- यहां की प्रोसेसिंग यूनिट प्रतिदिन 400 टन सब्जियों और फल का को प्रोसेसिंग करेंगी।
- फूड पार्क की स्थापना से किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य भी मिल सकेगा।
- इसके साथ ही स्थानीय व्यापार को भी बढ़ावा मिलेगा।
- पब्लिक प्राइवोट पार्टनरशिप (पीपीपी) से आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें