टेस्ट नंबर एक टीम भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज होनी है. चार टेस्ट मैचों की सीरीज में पहले दो टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया का चयन हुआ है. उम्मीद के अनुसार टीम इंडिया में कोई बदलाव नहीं है. जो टीम बांग्लादेश के खिलाफ मैदान में उतरी थी उन्हीं सदस्यों के साथ टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी उतरेगी. बता दें कि बंगलदेश के खिलाफ टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन किया था.
टीम इंडिया- विराट कोहली (कप्तान), मुरली विजय, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रविन्द्र जडेजा, इशांत शर्मा, करुण नायर, भुवनेश्वर कुमार, जयंत यादव, कुलदीप जादव, अभिनव मुकुंद, हार्दिक पांड्या
टेस्ट मैचों का कार्यक्रम-
- 17-19 फरवरी: अभ्यास मैच, मुंबई
- 23-27 फरवरी: पहला टेस्ट, पुणे
- 4-8 मार्च: दूसरा टेस्ट, बेंगलुरु
- 16-20 मार्च: तीसरा टेस्ट, रांची
- 25-29 मार्च: चौथा टेस्ट, धर्मशाला
भारत vs ऑस्ट्रेलिया-
- बता दें की ऑस्ट्रेलिया टीम भारत पहुँच चुकीं हैं.
- ऑस्ट्रेलियाई कंगारुओं को भारत-ए के साथ एक अभ्यास मैच भी खेलना है.
- ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत-ए की कप्तानी हार्दिक पंड्या करेंगे.
- भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट 23 मार्च को पुणे में होगा.
यह भी पढ़ें: अश्विन ने लिया बांग्लादेशी कप्तान का ऑटोग्राफ, कारण जानकार आएगी हँसी!
यह भी पढ़ें: दिल और दिमाग ऑस्ट्रेलिया के साथ होने वाली सीरीज पर: विराट कोहली
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें