यूपी चुनाव दूसरे चरण में प्रवेश कर चुका है. 15 फ़रवरी को होने वाले चुनाव को लेकर चुनाव आयोग कमर कस चुका है. सभी मुख्य दल इस अहम चरण में अधिक से अधिक सीटों पर जीत दर्ज करने की कोशिश में जुटे हुए हैं. आकंड़ों पर नजर डालते हैं कि किस प्रकार ये दूसरा चरण खास हो सकता है विभिन्न दलों और उनके उम्मीदवारों के लिए.
जिले: यूपी चुनाव के दूसरे चरण में सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, संभल, रामपुर, बरेली, अमरोहा, पीलीभीत, खीरी, शाहजहांपुर, और बदायूं जिलों की 67 सीटों पर 15 फरवरी को मतदान होगा।
2012 में सपा को मिली थी अधिक सीटें:
- 67 सीटों पर कुल 721 उम्मीदवारों में 69 यानी लगभग 10 फीसदी महिला उम्मीदवार मैदान में हैं.
- यूपी चुनाव के दूसरे चरण में कुल 2.28 करोड मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.
- इनमें करीब 1.24 करोड़ पुरुष और करीब 1.04 करोड महिला मतदाता हैं.
- दूसरे चरण में जिन 67 सीटों पर मुकाबला है उनमें से सत्ताधारी दल सपा को 34 सीटें मिली थी.
- बसपा के खाते में 18, बीजेपी के खाते में 10, कांग्रेस के खाते में 3 और अन्य के खाते में 2 सीटें गयी थीं.
- दूसरे चरण में सर्वाधिक 22 उम्मीदवार बिजनौर की बरहपुर सीट से मैदान में हैं.
- जबकि सबसे कम 4 उम्मीदवार अमरोहा की धनौरा सीट पर अपनी-अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.
- दूसरे चरण के 67 सीटों में से 12 आरक्षित सीट हैं.
- 2012 चुनाव में 9 पर सपा को जीत मिली थी, जबकि 3 सीटें बसपा के खाते में गई थीं.
- 6 राष्ट्रीय दल और 6 राज्य स्तरीय दलों के अलावा 80 गैर मान्यता प्राप्त दल इस चरण में मैदान में हैं.
- दूसरे चरण में 206 निर्दलीय उम्मीदवार भी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.
इनपर रहेगी सभी की नजरें:
- जो प्रमुख उम्मीदवार इस चरण में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं उनमें सपा सरकार के वरिष्ठ मंत्री आजम खां रामपुर से हैं.
- जबकि उनके बेटे अब्दुला आजम स्वार सीट से चुनाव लड़ रहे हैं.
- कांग्रेस नेता जफर अली नकवी के बेटे सैफ अली नकवी और पूर्व केन्द्रीय मंत्री जितिन प्रसाद तिलहर से मैदान में हैं.
- बीजेपी विधान दल के नेता सुरेश खन्ना शाहजहांपुर नगर से हैं.
- बता दें कि दूसरे चरण का यह चुनाव मुस्लिम बाहुल इलाके में हैं.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें