भारत का अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन(ISRO) वैसे तो हमेशा ही कुछ नया करता है, परंतु इस बार उसने इतिहास रच दिया है. जिसके तहत आज इसरो द्वारा अंतरिक्ष में एक साथ 104 उपग्रह लांच कर दिए गए हैं.
श्रीहरिकोटा में हुआ परिक्षण :
- इसरो जिसे हम भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन भी कहते हैं इसने इतिहास रच दिया है.
- जिसके तहत संगठन ने अज एक साथ 104 उपग्रहों को अंतरिक्ष में लांच कर दिया है.
- बता दें कि संगठन ने प्रक्षेपण यान PSLV-C37 द्वारा इस कारनामे को अंजाम दिया है.
- आपको बता दें कि इसरो द्वारा यह प्रक्षेपण आँध्रप्रदेश के श्रीहरिकोटा में किया गया है.
- बता दें कि यह प्रक्षेपण सुबह करीब 9 बजकर 28 मिनट पर किया गया है.
- गौरतलब है कि इन सभी उपग्रहों में से 3 उपग्रह भारत के हैं.
- बाकी उपग्रह यूएस के द्वारा बनाए गए है.
- पोलर सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल अपनी 39वीं उड़ान (PSLV-C37) में 103 सह-यात्री उपग्रहों के साथ,
- पृथ्वी के अध्ययन के लिए 714 किलोग्राम का कार्टोसैट-2 सीरीज उपग्रह का सफल प्रक्षेपण किया गया है.
- बता दें कि इन 103 अन्य उपग्रहों का कुल वजन करीब 664 किलोग्राम बताया गया है.
- आपको बता दें कि इसरो ने इस प्रक्षेपण के साथ ही एक इतिहास रच दिया है.
- जिसके बाद भारत अपने आप में कई सफल परीक्षण करने के लिए सक्षम हो गया है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें